/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Alizeh-agnihotri.jpg)
Alizeh Agnihotri: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर एक्टर सलमान खान की भांजी और बहन अलवीरा की बेटी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली है। वे फिल्म फर्रे से डेब्यू कर रही है। इसकी जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की है।
फिल्म का टीजर ऐसा आया नजर
आपको बताते चलें, एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अलिजेह की अपकमिंग फिल्म का टाइटल अनाउंस करते हुए पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा कि, सलमान खान ने फिल्म का टाइटल बताते हुए लिखा है- सुबह-सुबह एक नया F वर्ड सीखा। चार बजे बताऊंगा! फिल्म का टाइटल होगा- फर्रे!
https://twitter.com/i/status/1706254857928351774
यहां पर टीजर में अलिजेह ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में पढ़ाई करती दिखाई दे रही हैं। टीजर में आगे साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट किसी बात पर लड़ते हुए नजर आते हैं। फिल्म में अलिजेह OMR शीट पर बबल्स फिल करते हुए भी दिखाई देती हैं।
नवंबर में रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें, सलमान खान की भांजी की यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें रोनित रॉय और जूही बब्बर सोनी भी दिखाई देंगी। ये थ्रिलर-ड्रामा फिल्म होगी। वहीं पर फिल्म के डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी होंगे।
बता दें,अलिजेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा खान और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। वहीं पर वे अगली किसी फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ भी नजर आ सकती है।
ये भी पढ़ें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें