रिपोर्ट। यतेंद्रसिंह सोलंकी
भोपाल। एक तरफ शादियों Alirajpur News का सीजन चल रहा है। तो दूसरी ओर ठंड और बारिश का असर भी दिखाई दे रहा है। लेकिन ऐसे में मजाल है कि बारिश खुशी में दखल डाल लें। इसी बारिश की मौज—मस्ती के बीच अलीराजपुर में छाता लेकर निकलती बारात का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बारिश का मजा लेते हुए बाराती फूलों से सजी छतरी लेकर झूमते नाचते बारात लेकर जाते नजर आ रहे हैं।
अलीराजपुर मे बारिश के बीच घोड़ी चढ़ बारात ले कर दूल्हा निकल पड़ा। फूलों से सजे रंग-बिरंगे छातो को हाथ में लिए नाचते हुए सड़क पर निकले बाराती। बारिश के बावजूद पूरी मस्ती से निकले। इस बारात का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसके चलते यह अनोखी बारात लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।