Advertisment

Aalirajpur Food Poisoning: स्कूल की 50 छात्राएं एक साथ बीमार, कांग्रेस विधायक बोलीं- हॉस्टल के खाने में कीड़े और गंदगी

आलीराजपुर के सरकारी हॉस्टल में 50 से ज्यादा छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। उन्हें उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोबट विधायक सेना पटेल ने हॉस्टल के खाने में गंदगी और कीड़े मिलने का आरोप लगाया है।

author-image
Vikram Jain
Aalirajpur Food Poisoning: स्कूल की 50 छात्राएं एक साथ बीमार, कांग्रेस विधायक बोलीं- हॉस्टल के खाने में कीड़े और गंदगी

हाइलाइट्स

  • आलीराजपुर में स्कूल की 50 से ज्यादा छात्राएं बीमार।
  • कट्ठीवाड़ा हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता पर उठे सवाल।
  • विधायक सेना महेश पटेल ने किया हॉस्टल का निरीक्षण।
Advertisment

Alirajpur School Hostel Food Poisoning Girl Students Fall Ill: मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में स्थित कन्या शिक्षा परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक 50 से अधिक छात्राएं अचानक उल्टी और बेचैनी की शिकायत के बाद बीमार पड़ गईं। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब इस पूरे मामले में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने हॉस्टल में परोसे गए भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने खाने में गंदगी और कीड़े मिलने का आरोप लगाते हुए प्रशासन को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया। अब प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए मामले की जांच के आदेश दिए है।

50 से ज्यादा छात्राएं बीमार, अस्पताल में भर्ती

आलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा कन्या शिक्षा परिसर में एक के बाद एक 50 से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। छात्राओं को उल्टी और बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल कट्ठीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

publive-image

हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता पर उठे सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही जोबट की विधायक सेना महेश पटेल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्टल का भी निरीक्षण किया, जहां उन्हें खाने में कीड़े और सड़ी हुई सब्जी दिखी, उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी।

Advertisment

विधायक सेना पटेल ने कहा, “जब मैं अस्पताल पहुंची, तो कई लड़कियों की हालत बहुत गंभीर थी। कई छात्राएं ऐसी थीं जिनकी आंखें भी नहीं खुल रही थीं। स्टाफ भी सिर्फ दो लोग थे, जो नाकाफी था।” इस मामले में विधायक ने हॉस्टल खाने में गंदगी और कीड़े मिलने का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ये खबर भी पढ़ें...बंसल न्यूज की खबर का असर: भिंड में सिविल सर्जन डॉ. राजोरिया सस्पेंड, ICU में मिले थे चूहे, हेल्थ कमिश्नर ने की कार्रवाई

प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम तपिश पांडे ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। छात्राओं का इलाज अब भी जारी है और फूड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP news Alirajpur Hostel Food Poisoning Alirajpur School case Aalirajpur News Alirajpur School Food Poisoning Girl Students Fall Ill Aalirajpur Kanya Shiksha Parisar case Hostel Food Complaint Madhya Pradesh School Health Cutthiwada School Hostel Food Poisoning Jobat Congress MLA Sena Mahesh Patel Jobat MLA School Hostel Inspection Girs Sick in Hostel MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें