/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Alirajpur-Corruption.webp)
Alirajpur Corruption
Alirajpur Junior Civil Supply Officer Corruption: मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने नागरिक आपूर्ति विभाग के जूनियर अधिकारी को ट्रेप किया है। लोकायुक्त की टीम ने जूरियर आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
जूनियर आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या ने आजाद नगर बरझर के सामलाकूड में समूह की एक महिला से रिश्वत की मांग की थी। इंदौर लोकायुक्त डीएसपी सचिन पटेरिया ने बताया कि जूनियर आपूर्ति अधिकारी रामा अवास्या ने महिला को रिश्वत के पैसे लेकर वेयर हाउस बुलाया था, जहां टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया है। लोकायुक्त टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिश्वते की रकम लेकर वेयर हाउस बुलाया
दरअसल, आजाद नगर बरझर के सामलाकूड की महिला समूह की अध्यक्ष से राशन सप्लाई के बदले जूनियर सिविल सप्लाई अधिकारी रामा अवास्या ने रिश्चत की मांग की थी। जिसकी महिला ने इंदौर लोकायुक्त टीम से शिकायत की। इसके बाद महिला और अधिकारी में रिश्वत का सौदा तय हुआ। अधिकारी ने वेयर हाउस में महिला से रिश्वत की रकम लेकर बुलाया था।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Drink And Drive Case: पुलिस चेकिंग से बचने ड्राइवर ने कार दीवार में घुसाई, पेट्रोल पंप कर्मी को टक्कर मारकर भागा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Drink-And-Drive-Case.webp)
Indore Drink And Drive Case Car Accident: इंदौर के विजय नगर इलाके में एक कार पुलिस चुेकिंग से बचने के लिए दीवार में घुसा दी। सयाजी पेट्रोल पंप पर नोजलमैन को टक्कर मारकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार समेत ड्राइवर को पकड़ लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें