/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bus-accident-mp-alirajpur-river.jpg)
Alirajpur bus accident अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में ग्राम चांदपुर के पास एक यात्री बस मेलखोदरा नदी में गिर गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गईं। वहीं 28 लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में 7 बच्चे भी शामिल हैं।
Alirajpur bus accident पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने अलीराजपुर के चांदपुर में हुई बस दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा उनके परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। https://t.co/ah53mCX8qK
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022
फिलहाल आशंका है कि कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है। घने कोहरे के कारण बस पुलिया की रेलिंग तोड़ 15 फिट नीचे नाले में गिर गई। वहीं कुछ लोग बस का स्टेयरिंग फेल होने से हादसे की बात कह रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/01/bus-accidnet-alirajpur.mp4"][/video]
गुजरात के छोटा उदयपुर से अलीराजपुर आ रही थी बस
यह बस गुजरात के छोटा उदयपुर से आलीराजपुर यात्रियों को लेकर आ रही थी। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। नदी के अंदर जेसीबी मशीनें उतरी हुई हैं। बस को नदी से बाहर निकालने की कोशिश जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें