/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Alirajpur-ASI-Suicide-Ravindra-Parmar-shot-himself-video-hindi-news.webp)
रिपोर्ट - यतेंद्र सिंह सोलंकी
Alirajpur ASI Suicide: आलीराजपुर में ASI रविंद्र परमार ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वे फोन पर बात कर रहे थे और अचानक उन्होंने खुद को शूट कर लिया। ASI ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रविंद्र परमार पुलिस बटालियन 34वीं वाहिनी कैंप में पदस्थ थे। वे इंदौर की मरीमाता रामबाग कॉलोनी में रहते थे। फिलहाल आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854491243570737172
[caption id="attachment_694134" align="alignnone" width="377"]
मृतक ASI रविंद्र परमार[/caption]
[caption id="attachment_694136" align="alignnone" width="823"]
ASI रविंद्र परमार की सर्विस रिवॉल्वर[/caption]
[caption id="attachment_694137" align="alignnone" width="826"]
मौके पर पंचनामा करती पुलिस[/caption]
इंदौर DIG ने क्या कहा ?
इंदौर DIG निमिष अग्रवाल ने कहा कि हमारे ASI रविंद्र परमार ने सुसाइड किया है। कारणों का हम पता लगा रहे हैं। सर्विस पिस्टल से ASI ने खुद को गोली मारी है। पहली नजर में मौत की वजह साफ नहीं हुई है। जांच के बाद ही खुलासा होगा।
खबर अपडेट हो रही है...
ये खबर भी पढ़ें: 550 दिन बाद फिर BJP में लौटे दीपक जोशी: 6 मई 2023 के दिन शिवराज पर आरोप लगाकर छोड़ी थी पार्टी, अब उन्हीं ने कराई वापसी!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें