/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bkAzLiwO-UP-School-Merger-Protest-News-17.webp)
रिपोर्ट- बंटी कुमार, अलीगढ़
हाइलाइट्स
- गुस्साए किन्नरों ने महुआखेड़ा पुलिस पर भी दुर्व्यवहार का आरोप
- सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा
- किन्नर समाज के लोगों ने स्पष्ट रूप से घोषणा की थी
Aligarh Kinnar Hungama: अलीगढ़ में किन्नर समाज ने आज एटा चुंगी चौराहे पर जोरदार हंगामा किया और घंटों तक सड़क जाम कर दी। यह प्रदर्शन एक ओयो (OYO) होटल संचालक पर उनके एक साथी किन्नर के साथ मारपीट, लूटपाट और बेहोशी की दवा देने के गंभीर आरोपों के बाद शुरू हुआ। गुस्साए किन्नरों ने महुआखेड़ा पुलिस पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और जिलाधिकारी (DM) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को मौके पर बुलाने की मांग की।
होटल संचालक पर गंभीर आरोप, सड़क पर उतारा कपड़े
मामला थाना महुआखेड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक ओयो होटल संचालक पर किन्नर समाज की एक सदस्य ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना से आक्रोशित होकर, किन्नर समाज के लोग एटा चुंगी चौराहे पर एकत्र हुए और सड़क पर अपने कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। इस जाम के कारण कई स्कूल बसें, एंबुलेंस और आम नागरिकों के वाहन घंटों तक फंसे रहे, जिससे भारी असुविधा हुई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने तथा प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगा।
यह भी पढ़ें: UP Farmers Daily Wages: सीएम योगी ने कृषि श्रमिकों को तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में हुई बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रूपये
पुलिस पर भी दुर्व्यवहार का आरोप, DM-SSP को बुलाने की मांग
प्रदर्शनकारी किन्नरों ने महुआखेड़ा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि पीड़ित किन्नर के साथ थाने में भी दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। वे महुआखेड़ा पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। किन्नर समाज के लोगों ने स्पष्ट रूप से घोषणा की थी कि जब तक जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आते, वे जाम नहीं हटाएंगे। आखिरकार, प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया और मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। यह घटना अलीगढ़ में कानून व्यवस्था और किन्नर समाज के अधिकारों को लेकर नए सिरे से बहस छेड़ रही है।
UP Minister Dharna: CM योगी की महिला राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कोतवाली में दिया धरना,पुलिस पर लगाया झूठे केस का आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1vZzipKY-UP-School-Merger-Protest-News-15-750x472.webp)
UP Minister Dharna: कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में उत्तर प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री और सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का गंभीर आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें