Advertisment

Aligarh Train Incident: ट्रेन में रॉड घुसने से हुई मौत पर रेलवे का 15 हजार का मुआवजा, परिवार वाले भड़के, रेलवे ने बढ़ाया मुआवजा

author-image
Bansal News
Aligarh Train Incident: ट्रेन में रॉड घुसने से हुई मौत पर रेलवे का 15 हजार का मुआवजा, परिवार वाले भड़के, रेलवे ने बढ़ाया मुआवजा

Aligarh Train Incident: जहां बीते दिन ही उस समय लोग स्तब्ध रह गए है जब अलीगढ़ के डाबर सोमना रेलवे स्टेशन के करीब नीलांचल एक्सप्रेस से विडों सीट पर बैठ सफर कर रहे यात्री की मौत हो गई है। मौत का कारण था स्टेशन पर चल रहे काम से रखा सरिया यात्री का गर्दन आर-पार कर गया। जिस वजह से मौके पर उस यात्री की मौत हो गई।

Advertisment

रेलवे का 15 हजार का इनाम मंजूर नहीं

बता दें कि हादसे में मृतक यात्री हरिकेश कुमार दुबे के परिजन को रेलवे ने 15 हजार रुपए के मुआवजे की पेशकश की। जिसे यात्री के परिजन ने नामंजूर कर दिया। मृतक के पिता संतराम दुबे ने कहा, 'रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण मेरे बेटे की जान गई है। अब रेलवे मुझे 15 हजार रुपए का मुआवजा देकर मेरे बेटे की मौत का मजाक उड़ा रहा है।' साथ ही उनका कहना है कि हरकेश के 2 छोटे बच्चे हैं। घर में कोई कमाने वाला भी नहीं है। वहीं हरकेश की मृत्यु पर पीड़ित परिवार ने रेलवे से 1 करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है।

GRP इंस्पेक्टर सुबोध यादव ने कहा, "सब्बल ट्रेन के अंदर जाने की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ नहीं सकी है। लेकिन, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मजदूर ट्रैक उठाने के लिए सब्बल का इस्तेमाल कर रहे थे। तभी यह उनके हाथ से छूट कर छिटक गया। वहां से गुजर रही नीलांचल एक्सप्रेस के अंदर जा पहुंचा। सब्बल हरिकेश के शरीर में जा धंसा, जिसमें उसकी मौत हो गई।" वहीं RPF इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने कहना है कि घटना के हर एंगल की जांच की जा रही है।

Advertisment

रेल मंत्री ने किया 5 लाख रूपए के मुआवजे का एलान

इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। नॉर्दर्न रेलवे ने ट्वीट कर भी यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि परिजनों को 15 हजार रुपए का मुआवजा तत्काल दे दिया गया है। जिससे पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता मिल सके।

death uttar pradesh news incident aligarh accident Railways gave compensation rod entering throat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें