
aligarh-sdm-attack-stone-pelting-on-sdm-car-during-anti-encroachment-drive hindi news zxc
हाइलाइट्स
- अलीगढ़ में अतरौली SDM की गाड़ी पर भीड़ का पथराव
- अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में हिंसा भड़की
- चार थानों की फोर्स मौके पर, कई संदिग्ध हिरासत में
Aligarh SDM Attack: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Uttar Pradesh News) में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब अतरौली एसडीएम (SDM Atrauli) की गाड़ी पर अतिक्रमण हटाओ अभियान (Anti-Encroachment Drive) के विरोध में लोगों ने हमला कर दिया। नगर निगम (Nagar Nigam Aligarh) की कार्रवाई से नाराज भीड़ ने एसडीएम सुमित सिंह (SDM Sumit Singh) की गाड़ी पर जमकर पथराव (Stone Pelting on SDM Car) किया, जिससे वाहन के शीशे टूट गए और एसडीएम सहित उनके ड्राइवर व गनर घायल हो गए।
भीड़ ने एसडीएम की गाड़ी पर बरसाए ईंट-पत्थर
जानकारी के अनुसार, महुआखेड़ा क्षेत्र (Mahua Kheda Area) के कयामपुर गांव (Kayampur Village) में नगर निगम की टीम सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) को हटाने गई थी। गाटा संख्या 328 की 1730 वर्गमीटर भूमि पर लोगों ने दीवार बना रखी थी। शाम करीब 4 बजे एसडीएम कोल महिला सिंह और सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में जेसीबी मशीन के जरिए अतिक्रमण हटाया गया।
लेकिन जैसे ही दीवार तोड़ी गई, विरोध में करीब 36 से अधिक महिलाएं और कई पुरुष मौके पर पहुंच गए। लोगों ने जेसीबी के आगे लेटने की कोशिश की और नगर निगम टीम का विरोध (Protest Against Nagar Nigam) शुरू कर दिया। हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा।
नगर निगम की कार्रवाई के बाद भड़की भीड़
जब नगर निगम की टीम कार्रवाई पूरी कर वापस लौट गई, तो वहां नाराज लोग अब भी मौजूद थे। उसी दौरान अतरौली एसडीएम सुमित सिंह की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। ग्रामीणों को लगा कि प्रशासन की टीम फिर से कार्रवाई के लिए आई है। गुस्साई भीड़ ने अचानक एसडीएम की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया (Stone Pelting on Officials Car in Aligarh)।
पथराव इतना तीव्र था कि एसडीएम को अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल एक किलोमीटर दूर महुआखेड़ा थाने (Mahuakheda Police Station) तक भागना पड़ा। इस दौरान उनका एक गार्ड गाड़ी में फंस गया, जिसे भीड़ ने पीट दिया। हालांकि, कुछ लोगों ने गार्ड को बचा लिया।
चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची
हमले की जानकारी मिलते ही महुआखेड़ा, गांधीपार्क और दो अन्य थानों की पुलिस फोर्स (Four Police Stations Force) मौके पर पहुंच गई। एसएसपी नीरज जादौन (SSP Neeraj Jadon) ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में (Suspects Detained in SDM Attack) लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज (CCTV Footage Check) खंगाली जा रही है, ताकि पथराव करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Legal Action in Aligarh SDM Attack) की जा सके।
पुलिस और नगर निगम के बीच बयानबाजी
सीओ सेकंड कमलेश कुमार ने बताया कि नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सूचना थाने को नहीं दी थी, जिसके कारण अचानक स्थिति बिगड़ गई।
वहीं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा (Nagar Ayukt Prem Prakash Meena) ने कहा कि पुलिस को पूरी सूचना दी गई थी और मौके पर 2-3 कॉन्स्टेबल भी मौजूद थे। कार्रवाई शाम 4 बजे पूरी कर ली गई थी। इसके बाद जो घटना हुई, उसका नगर निगम से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ाई चौकसी
अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने अतरौली और महुआखेड़ा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। एसएसपी ने कहा है कि एसडीएम पर हमला करने वालों (Attackers on SDM Atrauli) को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Lucknow Bribery Case: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, पेपर मिल चौकी इंचार्ज दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4B45ob1c-ezgif.com-animated-gif-maker-1.gif)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर मिल चौकी इंचार्ज (Paper Mill Chowki Incharge) को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Caught Taking Bribe) किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें