Advertisment

Aligarh-Sas Damad: सास और दामाद की लव स्टोरी में नया पेंच ,पुलिस भी नहीं कर पाएगी कुछ, पत्रकार के सवाल पर भड़की सपना

Aligarh-Sas Damad:  अलीगढ़ का सास-दामाद प्रेम कांड नया मोड़ लेता दिख रहा है। सपना नामक महिला, जो अपनी बेटी के होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग गई थी, अब मीडिया के सवालों पर आगबबूला हो गई है।

author-image
anurag dubey
Aligarh-Sas Damad: सास और दामाद की लव स्टोरी में नया पेंच ,पुलिस भी नहीं कर पाएगी कुछ, पत्रकार के सवाल पर भड़की सपना
हाइलाइट्स
  • राहुल के साथ रहने की जिद नहीं छोड़ रही सपना
  • दामाद ने सपना को "पत्नी के रूप में स्वीकारा
  • दो दिनों तक कराई गई काउंसिलिंग
Advertisment

 Aligarh-Sas Damad:  अलीगढ़ का सास-दामाद प्रेम कांड नया मोड़ लेता दिख रहा है। सपना नामक महिला, जो अपनी बेटी के होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग गई थी, अब मीडिया के सवालों पर आगबबूला हो गई है।

राहुल के साथ रहने की जिद नहीं छोड़ रही सपना

दो दिन की काउंसिलिंग के बाद भी सपना ने राहुल के साथ रहने की जिद नहीं छोड़ रही है। मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर सपना भड़क गई। पत्रकार ने सवाल पूछा की "क्या आप राहुल से शादी करेंगी?" के सवाल पर सपना ने पत्रकार को धमकी दी - "फोन तोड़ दूंगी...हाथ जोड़ती हूं प्लीज छोड़ दो

दामाद ने सपना को "पत्नी के रूप में स्वीकारा 

वहीं  होने वाले दामाद ने साफ किया कि वह सपना को "पत्नी के रूप में" ले जा रहा है सपना का दावा कि उसकी बेटी ने राहुल को "पागल" कहकर उससे बात करना बंद कर दिया था। सपना ने बताया कि वह खुद राहुल से रिश्ता संभालने लगी और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ गईं परिवार के चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा - "न तो रुपया लिया, न जेवर"

Advertisment

यह भी पढ़ें: Fatehpur Car Accident: बेटे की अस्थियां ले जा रहे परिवार की कार हादसे में 4 की मौत, डंपर चालक फरार

दो दिनों तक कराई गई काउंसिलिंग

सपना ने अपने ही बच्चों को छोड़ने का फैसला किया है पुलिस द्वारा राहुल और अनीता की काउंसिलिंग लगातार 2 दिन तक कराई गई, लेकिन अनीता ने साफ तौर पर अपने परिवार और बच्चों के पास लौटने से इनकार कर दिया।

Prayagraj Kumbh Mela Tent: महाकुंभ टेंट सिटी बनाने वाली लल्लूजी एंड संस के गोदाम में भीषण आग, सेना की ली गई मदद

Advertisment

महाकुंभ मेले में टेंट सिटी बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी ‘लल्लूजी एंड संस’ के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयावह है कि इसे नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलाया गया है और फायर ब्रिगेड के कर्मियों के शरीर पर छाले पड़ गए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Aligarh Saas Damad Love Stor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें