Advertisment

Aligarh Saas Damad Love Story: होने वाले दामाद के सास साथ शॉकिंग अफेयर, बेटी की शादी से पहले ही लेकर भागी सास

Uttar Pradesh Aligarh Saas Damad Love Story Case; उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा

author-image
anurag dubey
Aligarh Saas Damad Love Story: होने वाले दामाद के सास साथ शॉकिंग अफेयर, बेटी की शादी से पहले ही लेकर भागी सास
हाइलाइट्स 
  • बेटी की शादी से ठीक पहले मां दामाद के साथ फरार
  • मोबाइल गिफ्ट करके जमाने लगे थे प्यार
  • इसी महीने के 16 अप्रैल को होने वाली थी शादी
Advertisment

 Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। एक माँ, जिसे अपनी बेटी की शादी की खुशियाँ मनानी चाहिए थीं, वही माँ अपने ही होने वाले दामाद के प्यार में ऐसी डूबी कि बेटी की शादी से ठीक पहले उसके साथ फरार हो गई।

बेटी की शादी की तैयारियों के बीच ही गायब हुई सास

गाँव मडराक की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए सारी तैयारियाँ की थीं। गहने खरीदे गए, कार्ड बंटवाए गए, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही सास और होने वाला दामाद अचानक गायब हो गए। जब घरवालों ने अलमारी चेक की, तो पता चला कि शादी के लिए जमा किए गए पैसे और गहने भी गायब हैं।

यह भी पढ़ें: UP Weather today: उत्तर प्रदेश में मौसम का दोहरा रंग, पूर्वांचल में बादलों की छाया, पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट जारी

Advertisment

मोबाइल गिफ्ट करके जमाने लगे थे प्यार

महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि होने वाले दामाद ने कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। लोगों को लगा कि यह एक सामान्य तोहफा है, लेकिन असल में दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बन चुका था। 16 अप्रैल को होने वाली शादी से ठीक पहले दोनों ने शॉपिंग का बहाना बनाया और फिर लौटकर नहीं आए।

पुलिस कर रही है तलाश

परिजनों ने मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस दोनों के फोन लोकेशन को ट्रैक कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना ने न सिर्फ बेटी की जिंदगी तबाह कर दी, बल्कि पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया है।

Sonbhadra Tehsil Fire : सोनभद्र में तहसील के छत पर फूंके गए जरूरी दस्तावेज, भागते दिखे तो संदिग्ध, जांच की उठी मांग

Advertisment

यूपी के सोनभद्र में मंगलवार की देर रात रॉबर्ट्सगंज तहसील के छत पर जरूरी दस्तावेज फूकने की घटना सामने आई है घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पढ़ने के लिए क्लिक करें

aligarh news Aligarh Love Affair Crime News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें