/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/txxXdVD6-बेसिक-शिक्षा-विभाग-की-बड़ी-कार्रवाई.webp)
हाइलाइट्स
- बेटी की शादी से ठीक पहले मां दामाद के साथ फरार
- मोबाइल गिफ्ट करके जमाने लगे थे प्यार
- इसी महीने के 16 अप्रैल को होने वाली थी शादी
Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। एक माँ, जिसे अपनी बेटी की शादी की खुशियाँ मनानी चाहिए थीं, वही माँ अपने ही होने वाले दामाद के प्यार में ऐसी डूबी कि बेटी की शादी से ठीक पहले उसके साथ फरार हो गई।
बेटी की शादी की तैयारियों के बीच ही गायब हुई सास
गाँव मडराक की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए सारी तैयारियाँ की थीं। गहने खरीदे गए, कार्ड बंटवाए गए, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही सास और होने वाला दामाद अचानक गायब हो गए। जब घरवालों ने अलमारी चेक की, तो पता चला कि शादी के लिए जमा किए गए पैसे और गहने भी गायब हैं।
मोबाइल गिफ्ट करके जमाने लगे थे प्यार
महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि होने वाले दामाद ने कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। लोगों को लगा कि यह एक सामान्य तोहफा है, लेकिन असल में दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बन चुका था। 16 अप्रैल को होने वाली शादी से ठीक पहले दोनों ने शॉपिंग का बहाना बनाया और फिर लौटकर नहीं आए।
पुलिस कर रही है तलाश
परिजनों ने मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस दोनों के फोन लोकेशन को ट्रैक कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना ने न सिर्फ बेटी की जिंदगी तबाह कर दी, बल्कि पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया है।
Sonbhadra Tehsil Fire : सोनभद्र में तहसील के छत पर फूंके गए जरूरी दस्तावेज, भागते दिखे तो संदिग्ध, जांच की उठी मांग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rxZV4ufC-बेसिक-शिक्षा-विभाग-की-बड़ी-कार्रवाई.webp)
यूपी के सोनभद्र में मंगलवार की देर रात रॉबर्ट्सगंज तहसील के छत पर जरूरी दस्तावेज फूकने की घटना सामने आई है घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें