Aligarh Muslim University Campus Firing: उत्तर प्रदेश की AMU के कैंपस में फायरिंग का होने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फायरिंग में 2 कर्मचारियों पर फायरिंग की गई। ये दोनों कर्मचारि घालय हो गए हैं।
इस फायरिंग की घटना के बाद AMU के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया है।
Aligarh Muslim University Firing: AMU कैंपस में हुई फायरिंग, 2 कर्मचारी घायल, फायरिंग करने वालों को पकड़ा#AligarhMuslimUniversityFiring #UPPolice #Firing #AligarhMuslimUniversity
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/XIoe1QX6yQ pic.twitter.com/guopUsKkWK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 24, 2024
घायलों को किया भर्ती
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University Campus Firing) के कैंपस में दिन दहाडे फायरिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2 कर्मचारियों पर फायरिंग की गई। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों लोगों को Aligarh Muslim University के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है।
इस घटना में घायल हुए दोनों लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
कैंटीन में चल चुकी हैं गोलियां
पिछले साल 2023 में सितंबर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू (JN) मेडिकल कॉलेज में फायरिंग का एक मामला सामने आया था।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कैंटीन संचालक से हफ्ता मांग रहे थे।
जब कैंटीन संचालक ने हफ्ता देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने वहां फायरिंग कर दी थी।
यह वारदात जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड के पास स्थित कैंटीन के बाहर हुई थी।
AMU में पहले भी हुई है फायरिंग
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में आज हुई फायरिंग का मामला नया नहीं है इससे पहले भी गोलीबारी का मामला 2018 में सामने आ चुका है।
2018 में कैंपस के आरएम हॉल में फायरिंग हो चुकी है। इस घटना में दो स्टूडेंट्स घायल हुए थे। ये घायल हुए दोनों स्टूडेंट्स खास भाई थे।
पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस केस में बताया गया था कि कुछ दबंग छात्र अन्य छात्रों से तीन लाख रुपये रंगदारी मांग रहे थे।
जब रंगदारी देने से मना किया तो दबंगों ने छात्रों पर चाकू और तमंचे की बट से हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें- आज बिहार विधानसभा में पेश होगा बिल: 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना और 10 साल की सजा का होगा प्रावधान, पढ़ें पूरा मामला