Advertisment

खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई: अलीगढ़ में ऑनलाइन ऑर्डर में निकला मरा हुआ कॉकरोच-मक्खी, दुआ रहीम रेस्टोरेंट सील

Cockroach Dua Raheem Restaurant: अलीगढ़ में ऑनलाइन ऑर्डर में में मरा हुआ कॉकरोच और मक्खी मिलने से हड़कंप मच गया। शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिविल लाइंस स्थित दुआ रहीम रेस्टोरेंट को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shaurya Verma
खाद्य सुरक्षा विभाग  की कार्रवाई: अलीगढ़ में ऑनलाइन ऑर्डर में निकला मरा हुआ कॉकरोच-मक्खी, दुआ रहीम रेस्टोरेंट सील

हाइलाइट्स

  • चिकन डिश में मिला मरा कॉकरोच और मक्खी
  • खाद्य सुरक्षा टीम ने रेस्टोरेंट किया सील
  • जांच रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्रवाई
Advertisment

Cockroach Dua Raheem Restaurant: अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के सिविल लाइंस स्थित दुआ रहीम रेस्टोरेंट (Dua Rahim Restaurant Aligarh) से ऑनलाइन मंगाए गए चिकन काली मिर्च (Chicken Kali Mirch Order) में मरा हुआ कॉकरोच और मक्खी मिलने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department Aligarh) की टीम ने रेस्टोरेंट पर छापेमारी की और जांच के बाद उसे सील (Restaurant Sealed) कर दिया।

ऑनलाइन ऑर्डर में कॉकरोच और मक्खी  

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image चिकन में निकला कॉकरोच और मक्खी[/caption]

आईटीआई रोड निवासी बैंक कर्मी सोनू सिंह ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार की देर रात ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सिविल लाइंस स्थित दुआ रहीम रेस्टोरेंट से चिकन काली मिर्च और रोटियां ऑर्डर की थीं। डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर घर पर पहुंचाया, लेकिन जब सोनू ने पैकिंग खोली तो उनके होश उड़ गए। चिकन डिश के अंदर मरा हुआ कॉकरोच और मक्खी (Cockroach and Fly in Food) मिली।

Advertisment

रेस्टोरेंट संचालक ने लौटाए पैसे

सोनू सिंह ने तुरंत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक (Restaurant Owner) ने तुरंत उनके पैसे वापस कर दिए और कहा कि वह इस मामले को आगे न बढ़ाएं। लेकिन बैंककर्मी ने इसे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ (Health Hazard Complaint) मानते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) में शिकायत दर्ज कराई ताकि अन्य लोगों के साथ ऐसा न हो।

खाद्य सुरक्षा विभाग की त्वरित कार्रवाई

[caption id="" align="alignnone" width="1051"]publive-image शिकायत मिेलने पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने की कार्रवाई[/caption]

शिकायत मिलते ही सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. दीनानाथ यादव के निर्देश पर विभाग  की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दुआ रहीम रेस्टोरेंट (Dua Rahim Restaurant) में जांच के दौरान वहां की साफ-सफाई व्यवस्था (Hygiene Standards) बेहद खराब पाई। खाने-पीने की चीजों के सैंपल (Food Samples) भरे गए और उन्हें प्रयोगशाला (Food Testing Lab) में भेज दिया गया।

Advertisment

रेस्टोरेंट रिपोर्ट आने तक सील

प्रारंभिक जांच के आधार पर खाद्य सुरक्षा टीम (FSDA Aligarh) ने रेस्टोरेंट को आगामी आदेशों तक सील (Restaurant Sealed by Food Safety) कर दिया है। विभाग ने बताया कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद (Food Sample Report) रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action on Restaurant) की जाएगी।

सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. दीनानाथ यादव ने बताया, “शिकायत सही पाई गई है। रेस्टोरेंट से सैंपल लिए गए हैं और फिलहाल उसे सील कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) की जाएगी।”

लापरवाही पर सख्त रुख

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी होटल, ढाबे या रेस्टोरेंट में अस्वच्छ भोजन (Unhygienic Food in Restaurant) मिलने पर लाइसेंस रद्द (Restaurant License Cancellation) करने और भारी जुर्माना लगाने जैसी कठोर कार्रवाई (Strict Legal Action) की जाएगी।

Advertisment

Vikramshila Express Bomb Alert: विक्रमशिला एक्सप्रेस में ‘बम और आतंकी’ की खबर से अफरातफरी, 42 मिनट बाद स्थिति सामान्य

भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में आतंकवादी और बम की सूचना मिलने के बाद पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया और चेकिंग कराई गई।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Cockroach Dua Raheem Restaurant: Aligarh Food Safety News Dua Rahim Restaurant Aligarh Chicken Kali Mirch Online Order Cockroach in Food Complaint Food Safety Department Aligarh Restaurant Sealed in Aligarh Unhygienic Food Aligarh Food Sample Report Aligarh FSDA Aligarh Action Food Safety Inspection Health Hazard Complaint Cockroach in Chicken Dish
Advertisment
चैनल से जुड़ें