Advertisment

Aligarh Big Accident: बेकाबू बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर ! भीषण हादसे में 5 की निगली जिदंगियां

author-image
Bansal News
Faridabad-Gurugram Route BigAccident: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर ! हादसे में 6 लोगों ने तोड़ा दम

अलीगढ़।  Aligarh Big Accident उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में एक बेकाबू निजी बस के सड़क किनारे खड़े एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को टक्कर मारने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात टप्पल थाना क्षेत्र में जट्टरी और टप्पल के बीच राज्य मार्ग पर पंजाब से आ रही एक निजी बस ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े करीब एक दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का चालक संभवत: नशे में था और उसने सबसे पहले सड़क किनारे खड़े एक टेंपो को टक्कर मारी। इसके बाद बस कई अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुई कुछ राहगीरों पर चढ़ गई।

इन मृतकों की हुई शिनाख्त

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों की पहचान मदन भगत (62), दिनेश (25), अमर सिंह (38), संतोष (22) और बस चालक जय प्रकाश (45) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, इस घटना में छह लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Uttar Pradesh news hindi news aligarh news "aligarh-city-crime Aligarh Big Accident News Aligarh Big News big accident in aligarh Major accident in Jattari Aligarh mandent in Tappal Aligarh three dead in collision a bus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें