Alien Child Birth News: महिला जब बच्चे को जन्म देती है तो मां के रूप में उसका भी जन्म होता है। बच्चा चाहे जैसा भी हो मां के लिए हमेशा प्यारा होता है और मां उसे अपने सीने से लगाती है। लेकिन वहीं मां भीतर तक टूट जाती है जब उसकी संतान अजीबोगरीब बीमारी या फिर तकलीफ के साथ दुनिया में अपने कदम रखे।
ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक बच्चे का जन्म बर्थ डिफेक्ट के साथ पैदा हुआ जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहुत अधिक चर्चा है।
बच्चे वायरल हो रहा है वीडियो
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक ऐसा बच्चा दिख रहा है जो बर्थ डिफेक्ट के साथ जन्मा है। इस बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है। यह बच्चा अजीब से बर्थ डिफेक्ट के साथ पैदा हुआ है जिसे देखकर खुद मां का दिल धक से रह गया।
View this post on Instagram
पूरी बॉडी सफेद है
इस वीडियो में देख सकते हैं कि इस बच्चे का चेहरा ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी ही सफेद पड़ चुकी है, इसे देखकर लगता है जैस बच्चा की स्किन सीमेंट से बनी है और कई सारे क्रैक्स भी बच्चे की बॉडी पर देखी जा सकती है। आंखें और मुंह पूरी तरह लाल हैं और सफेद सीमेंट की तरह पूरी स्कीन देखी जा सकती है।
आनुवंशिक बीमारी
बच्चा एलियन की भांति लग रहा है जिसका मुंह पूरी तरह से बंद नहीं हो पा रहा है और न तो इसकी आंखें खुल पा रही है। लोग वीडियो के जरिए इस बच्चे को देख पा रहे हैं हैरान भी हो रहे हैं।
सवाल ये है कि इस बच्चे के साथ क्या हुआ है। दरअसल, इस बच्चे को Harlequin ichthyosis नामक एक बीमारी है जोकि आनुवंशिक बीमारी होती है और इसमें स्किन पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें:
5 हजार से अधिक शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM आज देंगे नियुक्ति बधाई पत्र
24 साल बाद आज नागपंचमी और सावन सोमवार का संयोग, साल में एक बार खुलता है नाग चंद्रेश्वर मंदिर