Advertisment

Alibaba Founder Jack Ma: अलीबाबा के फाउंडर जैक मा दो माह से लापता, चीनी राष्ट्रपति की आलोचना करना पड़ा भारी

नई दिल्ली। चीनी अरबपति और ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और आंट ग्रुप के मालिक जैक मा Alibaba Founder Jack Ma पिछले दो महीने से लापता हैं। पिछले दो महीने से लापता जैक मा की खबरें मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।बताया जा रहा है कि जैक मा चीनी राष्ट्रपति की आलोचना की थी जिसके बाद से वे लापता है।

author-image
Bansal News
Alibaba Founder Jack Ma: अलीबाबा के फाउंडर जैक मा दो माह से लापता, चीनी राष्ट्रपति की आलोचना करना पड़ा भारी

नई दिल्ली। चीनी अरबपति और ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और आंट ग्रुप के मालिक जैक मा Alibaba Founder Jack Ma पिछले दो महीने से लापता हैं। पिछले दो महीने से लापता जैक मा की खबरें मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।बताया जा रहा है कि जैक मा चीनी राष्ट्रपति की आलोचना की थी जिसके बाद से वे लापता है।

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार चीनी राष्ट्रपति की आलोचना के बाद से ही जैक मा का कुछ पता नहीं चल रहा है। अलोचना के बाद से अब तक वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में या सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए है। दुनिया के रईसों में शुमार जैकमा का यूं गायब हो जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निशाने पर आने के बाद से वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं। जबकि उनकी कंपनी पर लगातार कार्रवाई जारी है। जैक मा के इस तरह गायब होने के बाद कई तरह के संदेह भी जाहिर किए जा रहे हैं।

जैक मा चीन में अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में बतौर वक्ता मौजूद रहते हैं और अपने मोटिवेशनल भाषणों के लिए भी युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में शंघाई में एक कार्यक्रम के दौरान चीन के ब्याजखोर वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की तीखी आलोचना की थी।

Advertisment
Alibaba Founder Jack Ma Alibaba Founder Jack Ma news Alibaba Founder Jack Ma today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें