Advertisment

Alia Bhatt : ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से पहली बार हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेगी आलिया ! ये कलाकार आएगे नजर

अभिनेत्री आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ 11 अगस्त 2023 को ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।

author-image
Bansal News
Alia Bhatt : ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से पहली बार हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेगी आलिया ! ये कलाकार आएगे नजर

मुंबई।  अभिनेत्री आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ 11 अगस्त 2023 को ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। फिल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट मुख्य भूमिका में हैं। इसमें जेमी डोर्नन, सोफी ओकोनेडो और मैथियस श्वेघोफर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन टॉम हार्पर ने किया है।

Advertisment

इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

नेटफ्लिक्स ने इसके साथ ही क्रिस हेम्सवर्थ की ‘एक्सट्रैक्शन 2’, एडम सैंडलर तथा जेनिफर एनिस्टन की ‘मर्डर मिस्ट्री 2’, जैक स्नाइडर की ‘रेबेल मून’ और डेविड फिंचर की ‘द किलर’ की रिलीज तारीखों की भी घोषणा की है। ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ इस साल 13 मार्च को , ‘एक्सट्रैक्शन 2’ 16 जून को, ‘द किलर’ 10 नवंबर और ‘रेबेल मून’ 22 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। नेटफ्लिक्स एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है।

stone heart divide music heart of stone heart of stone heart of stone acoustic heart of stone cover heart of stone final part heart of stone instrumental heart of stone karaoke heart of stone karaoke acoustic heart of stone karaoke piano heart of stone lyric video heart of stone lyrics heart of stone mv heart of stone trailer hearts of stone rolling stones heart of stone lyric video rolling stones heart of stone lyrics the rolling stones heart of stone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें