Advertisment

Alia Bhatt ने लॉन्च किया अपना मैटरनिटी-वियर ब्रांड, दिए टिप्स

author-image
Bansal News
Alia Bhatt ने लॉन्च किया अपना मैटरनिटी-वियर ब्रांड, दिए टिप्स

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी मातृत्व पोशाक श्रृंखला शुरू करने के लिये तैयार हैं। आलिया ने दो साल पहले एड-ए-मम्मा के नाम से बच्चों के परिधान की श्रृंखला शुरू की थी और अब वह मातृत्व पोशाक श्रृंखला लेकर आ रही हैं। आलिया खुद भी गर्भवती हैं और पति रणबीर कपूर के साथ अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं। अभिनेत्री ने अपने नवीन उद्यम की घोषणा ‘इंस्टाग्राम’ पर की। उन्होंने एक नोट में कहा, “दो साल पहले, मैंने बच्चों के कपड़ों का ब्रांड शुरू किया। सभी ने पूछा कि जब मेरे बच्चे नहीं हैं तो मैं बच्चों का ब्रांड क्यों लेकर आ रही हूं ? अब, मैं मातृत्व पोशाक की अपनी श्रृंखला शुरू कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई पूछेगा कि क्यों। लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूं।”

Advertisment

“ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा” की अभिनेत्री ने कहा कि मातृत्व का अनुभव प्राप्त करने जा रही महिलाओं को कई बार पहनने के लिये सही कपड़े नहीं मिलने पर तनाव महसूस होता है। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैंने पहले मातृत्व संबंधी कपड़े खरीदे हैं। लेकिन जब मैंने यह किया तो मुझे काफी खुशी हुई। आप नहीं जानते कि आप अगले कुछ महीनों में कैसा दिखने या महसूस करने जा रहे हैं और आइए ईमानदार रहें, पहनने के लिए सही चीज नहीं ढूंढ पाना तनावपूर्ण हो सकता है।”

आलिया ने कहा, “क्या मैं जो ब्रांड पहले से पहनती हूं उन्हीं की बड़ी साइज लेती हूं? क्या मुझे रणबीर की अलमारी में कपड़े तलाशने चाहिए? मेरे शरीर में बदलाव आ रहा है इसका यह मतलब नहीं की मेरी स्टाइल में भी बदलाव आए, सही है न?” रणबीर से विवाह के दो महीने बाद आलिया ने जून में इंस्टाग्राम पर अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की थी।

Alia Bhatt alia bhatt and ranbir kapoor alia bhatt interview alia bhatt marriage alia bhatt new movie alia bhatt ranbir kapoor alia bhatt baby alia bhatt baby bump alia bhatt koffee with karan alia bhatt pregnant alia bhatt launches maternity wear brand alia bhatt maternity clothing brand alia bhatt maternity-wear brands alia bhatt news alia bhatt pregnancy alia bhatt pregnancy news alia bhatt wear brand ranbir kapoor and alia bhatt marriage ranbir kapoor marriage with alia bhatt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें