Advertisment

Alia Bhatt Shared Baby Pics:  जब आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट बेबी की तस्वीर ! फैंस बोले क्या ये राहा है?

बॉलीवुड की तमाम खबरों में जहां पर फैंस के लिए कई खबरें चर्चा में रहती है वहीं पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद एक बार फिर लौट आई है।

author-image
Bansal News
Alia Bhatt Shared Baby Pics:  जब आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट बेबी की तस्वीर ! फैंस बोले क्या ये राहा है?

Alia Bhatt Shared Baby Pics: बॉलीवुड की तमाम खबरों में जहां पर फैंस के लिए कई खबरें चर्चा में रहती है वहीं पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद एक बार फिर लौट आई है जहां पर अब तक रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर नहीं की है। हाल ही में एक तस्वीर ने फैंस को सोचने पर मजबूर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक बच्चे की तस्वीर शेयर की है जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और बेटी को लेकर कमेंट कर रहे है।

Advertisment

आलिया ने स्पेशल कैप्शन में तस्वीर की शेयर 

आपको बताते चलें कि, आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें एक क्यूट बेबी पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों से एक्ट्रेस ने एक बेबी ब्रांड को प्रमोट किया है. तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, नन्हे Planeteers के लिए प्रेजेंट हैं नेचर इंस्पायर्ड क्लोद्स! हमारा एड-ए-मम्मा बेबीवियर सबसे मुलायम कपड़ों से बना है, पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री है और आपके नन्हे-मुन्ने के लिए सेफ है. edamamma.com पर अब वनसीज़, ड्रेसेज़, टीज़ और बहुत कुछ ख़रीदें. इन प्यारी लिटिल बींस के लिए इसे एक हैप्पी शूट में बदलने में हमारी मदद करने के लिए सभी पैरेंट्स का स्पेशल थैंक्यू.”

फैंस ने किए कमेंट

आपको बताते चलें कि, सामने आई तस्वीर पर फैंस ने जमकर कमेंट किए है जहां पर आलिया के इंस्टा पर बच्ची की तस्वीरें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में आलिया से पूछ रहे हैं कि क्या ये उनकी बेटी है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में पूछा, “ये आपकी बेटी राहा है क्या.” वहीं एक और ने लिखा है, “ सबने सोचा ये राहा है... आपको डिस्क्लेमर देना चाहिए था.” एक और ने पूछा, “ ये आपकी बेटी है क्या.” आपको बता दें कि, आलिया भट्ट ने पिछले साल नवंबर महीने में बेटी की मां बनी थीं जिनका नाम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने राहा रखा है।

Advertisment

Alia Bhatt आलिया भट्ट ranbir kapoor alia bhatt movies raha kapoor alia bhatt baby picture share alia bhatt daughter raha kapoor alia bhatt daughter raha kapoor photos alia bhatt latest instagram post alia bhatt latest news alia bhatt ranbir kapoor daughter raha kapoor alia bhatt upcoming movies आलिया भट्ट बेटी राहा कपूर रणबीर कपूर राहा कपूर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें