इंदौर। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के महाकाल बाबा के दर्शन की पूरी व्यवस्था उज्जैन प्रशासन ने की थी, लेकिन प्रशासन के आग्रह के बावजूद रणबीर और आलिया खुद दर्शन के लिए नहीं गए। वैसे लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए।
यह बात मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही है। दरअसल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को 6 सितंबर की शाम बाबा महाकाल के दर्शन कर संध्या आरती में शामिल होना था। लेकिन उनके उज्जैन पहुंचे से पहले ही वहां हिंदू संगठन के कार्यकर्तोओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया था। मंदिर के वीवीआईपी गेट पर जोरदार हंगामे को देकते हुए बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को उज्जैन कलेक्टर आशीष मिश्रा के घर जाना पड़ा था।
विरोध कर रहे कार्यकर्तोओं का कहाना था कि रणबीर कपूर खुद बता चुके है कि वो गोमांस का सेवन करते हैं। ऐसे में उन्हें महाकाल के मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा सकता है। दरअसल इन दिनों वे 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में लगे हुए हैं और मूवी की सफलता के लिए वे बाबा महाकाल को मनाना चाहते थे। उनके साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे। तीनों में से सिर्फ डायरेक्टर अयान मुखर्जी को ही बाबा महाकाल के दर्शनों का मौका मिल सका।