Advertisment

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: राधिका-अनंत की क्रूज प्रीवेडिंग पार्टी में पति Ranbir के साथ गॉर्जियस लुक में दिखीं Alia

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: राधिका-अनंत की क्रूज प्रीवेडिंग पार्टी में पति Ranbir Kapoor के साथ गॉर्जियस लुक में दिखीं Alia Bhatt

author-image
Manya Jain
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: राधिका-अनंत की क्रूज प्रीवेडिंग पार्टी में पति Ranbir के साथ गॉर्जियस लुक में दिखीं Alia

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: अलिया भट्ट हमेशा ही अपने फैशन से फैन्स का दिल खुश कर देती हैं. इस बार अलिया भट्ट अपने पति रनबीर कपूर के साथ राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की दूसरी प्रीवेडिंग पार्टी में ग्लैमर लुक में नजर आईं. अलिया भट्ट ने रनबीर कपूर और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Advertisment

इन फोटोज में अलिया ऑफ शोल्डर वाली पेस्टल ग्रीन की इंडो वेस्टर्न गाउन में दिखीं. वहीं रनबीर कपूर बो टाई और मास्क के साथ मेहरून वेलवेट कोट में नजर आए. दोनों की जोड़ी और उनके ग्लैमरस लुक की फैन्स काफी तारीफ कर रहें.

अलिया भट्ट ने अपने इंसटाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें पति रनबीर कपूर और अलिया भट्ट हाथ थामे हुए साथ में चलते दिख रहीं हैं.

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग से ये कुछ तस्वीरें आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में अपने पति रणबीर का हाथ थामे हुए फ्लोर पर चलती दिखाई दी.

अलिया भट्ट ने  राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की क्रूज प्रीवेडिंग पार्टी में ऑफ-शोल्डर पेस्टल ग्रीन कलर की इंडो वेस्टर्न गाउन में नजर आ रहीं हैं. वहीं रनबीर कपूर रेड ब्लेजर और ब्लैक पेंट में काफी कूल और हैंडसम नजर आ रहें हैं

Advertisment

वहीं एक तस्वीर में आलिया अपने रियल लाइफ हीरो की बाहों में नजर आई हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा,“सनसेट क्लब..” तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री देख फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं.

जैसे ही अली भट्ट ने पार्टी की तस्वीरें इंसटाग्राम पर शेयर की वैसे ही तस्वीरें वायरल होने लगीं. इस पोस्ट के कमेंट में अलिया और रनबीर के फैन्स उनकी जमकर तारीफ करते हुए दिखे. लोग दोनों को बॉलीवुड के क्यूट और पॉवर कपल कहकर पुकार रहें हैं.

आलिया भट्ट ने अपना ये ड्रीमी लुक सेटल मेकअप, मैचिंग ईयररिंग्स और बालों में बन बनाकर पूरा किया है.

इस पोस्ट के कैप्शन में अलिया भट्ट ने लिखा "सनसेट क्लब". सोशल मीडिया पर अलिया की फीमेल फैन्स उनके इस लुक की दीवानी हो गयीं हैं. सभी फीमेल फैन्स अली के इस डिसेंट और एलिगेंट लुक को इंस्पिरेशन की तरह ले रहीं हैं.

आलिया और रणबीर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल होने लगी है. कपल के फैंस भी इनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

अली भट्ट के इस पेस्टल ग्रीन ऑफ शोल्डर गाउन में दुपट्टे ने चार चांद लगा दिए. अलिया इस फोटो में गाउन के साथ-साथ उड़ते हुए दुपट्टे में कैमरे के सामने फ्लौंट करते दिख रहीं हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें