/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Alia-Bhatt-Ranbir-Kapoor.webp)
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: अलिया भट्ट हमेशा ही अपने फैशन से फैन्स का दिल खुश कर देती हैं. इस बार अलिया भट्ट अपने पति रनबीर कपूर के साथ राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की दूसरी प्रीवेडिंग पार्टी में ग्लैमर लुक में नजर आईं. अलिया भट्ट ने रनबीर कपूर और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इन फोटोज में अलिया ऑफ शोल्डर वाली पेस्टल ग्रीन की इंडो वेस्टर्न गाउन में दिखीं. वहीं रनबीर कपूर बो टाई और मास्क के साथ मेहरून वेलवेट कोट में नजर आए. दोनों की जोड़ी और उनके ग्लैमरस लुक की फैन्स काफी तारीफ कर रहें.
अलिया भट्ट ने अपने इंसटाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें पति रनबीर कपूर और अलिया भट्ट हाथ थामे हुए साथ में चलते दिख रहीं हैं.

अलिया भट्ट ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की क्रूज प्रीवेडिंग पार्टी में ऑफ-शोल्डर पेस्टल ग्रीन कलर की इंडो वेस्टर्न गाउन में नजर आ रहीं हैं. वहीं रनबीर कपूर रेड ब्लेजर और ब्लैक पेंट में काफी कूल और हैंडसम नजर आ रहें हैं

जैसे ही अली भट्ट ने पार्टी की तस्वीरें इंसटाग्राम पर शेयर की वैसे ही तस्वीरें वायरल होने लगीं. इस पोस्ट के कमेंट में अलिया और रनबीर के फैन्स उनकी जमकर तारीफ करते हुए दिखे. लोग दोनों को बॉलीवुड के क्यूट और पॉवर कपल कहकर पुकार रहें हैं.

इस पोस्ट के कैप्शन में अलिया भट्ट ने लिखा "सनसेट क्लब". सोशल मीडिया पर अलिया की फीमेल फैन्स उनके इस लुक की दीवानी हो गयीं हैं. सभी फीमेल फैन्स अली के इस डिसेंट और एलिगेंट लुक को इंस्पिरेशन की तरह ले रहीं हैं.

/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें