Advertisment

Alia Bhatt Photo Viral: अपने ही घर में सुरक्षित नहीं सेलेब्स ! आलिया की लिविंग रूम से दो शख्स ने निकाली तस्वीरें

एक्ट्रेस आलिया भट्ट से जुड़ी खबर सामने आई है जहां पर एक्ट्रेस की प्राइवेसी को ब्रेक लगा है उनके लिविंग रूम से सामने की इमारत की छत पर खड़े कुछ शख्स ने तस्वीरें निकाल ली।

author-image
Bansal News
Alia Bhatt Photo Viral:  अपने ही घर में सुरक्षित नहीं सेलेब्स ! आलिया की लिविंग रूम से दो शख्स ने निकाली तस्वीरें

Alia Bhatt Photo Viral: बॉलीवुड के एक्टर- एक्ट्रेस लाइम लाइट में बने ही रहते है हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट से जुड़ी खबर सामने आई है जहां पर एक्ट्रेस की प्राइवेसी को ब्रेक लगा है उनके लिविंग रूम से सामने की इमारत की छत पर खड़े कुछ शख्स ने तस्वीरें निकाल ली। इस मामले में आलिया ने लताड़ते हुए मुंबई पुलिस में दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है।

Advertisment

आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

आपको बताते चलें कि, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था की क्या यह मजाक है? मैं अपने लिविंग रूम में दोपहर को आराम से बैठी हुई थी,तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है. जब मैंने ऊपर देखा तो पड़ोस की बिल्डिंग से दो लोग मेरे फोटो ले रहे थे. यह कौनसी दुनिया है, जहां यह जायज है और इसकी अनु​मति है? यह किसी के निजी जीवन पर आक्रमण है. एक लाइन होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए लेकिन आपने आज सारी हदें पार कर दी हैं.आलिया ने अपने इस पोस्ट को पब्लिश करने से पहले मुंबई पुलिस टैग किया था जिसके बाद कई और बॉलिवुड के कलाकारों ने आलिया के समर्थन में पोस्ट किया है।

Image

मुंबई पुलिस कर रही कार्रवाई

आपको बताते चलें कि, मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया की खार पुलिस ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से संपर्क किया और कहा की उन्हें अगर फोटोग्राफर के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दर्ज करनी है तो करा दें पुलिस मामले की जांच करेगी। इस मामले में आलिया ने पुलिस को कहा की उनकी PR टिम उन संस्था के संपर्क में है जो लोग फोटो निकालने के लिए दूसरी इमारत के छत पर खड़े थे।

mumbai police Alia Bhatt alia bhatt latest news Alia Bhatt sneaky pictures case Anushka Sharma in support of Alia Bhatt Arjun Kapoor in support of Alia Bhatt Karan Johar in support of Alia Bhatt living room picture clicked from Alia Bhatt's cloak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें