Advertisment

Alia bhatt hollywood debut : आलिया भट्ट करने जा रही है हॉलीवुड में आगाज इस फिल्म से करेंगी शुरुआत

Alia bhatt hollywood debut : आलिया भट्ट करने जा रही है हॉलीवुड में आगाज इस फिल्म से करेंगी शुरुआत Alia bhatt Hollywood debut: Alia Bhatt is going to make her Hollywood debut with this film SM

author-image
Bansal News
Alia bhatt hollywood debut : आलिया भट्ट करने जा रही है हॉलीवुड में आगाज इस फिल्म से करेंगी शुरुआत

मुंबई । बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सब के दिल को जितने वाली अदाकारा आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली है। वो ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के साथ अपनी हॉलीवुड पारी का आगाज करेंगी। फिल्म में उनके साथ वंडर वुमन स्टार गैल गैडोट के साथ नज़र आएंगी और उनके साथ जेमी डोर्नन भी नजर आएंगे।

Advertisment

‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आलिया भट्ट के फिल्म का हिस्सा होने की जानकारी साझा की गई। ट्वीट में कहा गया, ‘‘गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ आलिया भट्ट भी फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आएंगी। ’’ आलिया भट्ट के किरदार से जुड़ी कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें