Alia Bhatt Discharge: बॉलीवुड के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 6 नवंबर को बेटी के जन्म के बाद आज आलिया भट्ट को बेटी के साथ अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जहां पर रणबीर -आलिया अपने बेटी को लेकर कपूर हाउस पहुंचे।
फैंस अस्पताल के बाहर हुए जमा
आपको बताते चलें कि, आज सुबह रणबीर और आलिया अपनी लाडली को लेकर कपूर हाउस पहुंचें। जहां पर नन्ही परी के वेलकम के लिए कपूर खानदान में जोरों-शोरों पर तैयारियां की गई हैं। इसकी वीडियो और तस्वीरे सामने आ रही है वहीं पर फैंस का मजमा एक झलक देखने के लिए जमा रहे।
कम मेकअप में नजर आई आलिया
आपको बताते चलें कि, कार से आलिया की झलक सामने आई है जिसमें कार के शीशे से बाहर देखती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान आलिया नो मेकअप लुक में दिखाई दीं। वहीं मां बनने की खुशी भी चेहरे पर नजर आई है।