Advertisment

Alia Bhatt Delivery: जल्द ही नन्हे मेहमान की गूंजने वाली है किलकारी ! ये अस्पताल में आएगा कपूर खानदान का चिराग

author-image
Bansal News
Alia Bhatt Delivery: जल्द ही नन्हे मेहमान की गूंजने वाली है किलकारी ! ये अस्पताल में आएगा कपूर खानदान का चिराग

Alia Bhatt Delivery: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है जहां पर खबर आ रही है कि, कपूर खानदान के चिराग की डिलीवरी नवंबर के एंड या दिसंबर के फर्स्ट वीक में हो सकती है जहां पर गिरगांव के अस्पताल में नाम रजिस्टर कराया है।

Advertisment

जानें किस अस्पताल में होगा कनेक्शन

आपको बताते चलें कि, जिस अस्पताल में आलिया की डिलीवरी होगी उस एच एन अस्पताल से एक्ट्रेस के ससुर यानी ऋषि कपूर का भी कनेक्शन रहा है. दरअसल तबीयत खराब होने के बाद ऋषि कपूर को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली थी। बता दें कि, गिरगांव के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आलिया भट्ट का नाम रजिस्टर कराया है। आपको बता दें कि, गिरगांव के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आलिया भट्ट का नाम रजिस्टर कराया है। आपको बता दें कि, हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर ने अपने घर पर बेबी शावर सेरेमनी भी रखी थी. इस प्रोग्राम में आलिया और रणबीर के परिवार के लोग शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इस दौरान आलिया ने पीले कलर की एक सिंपल सी ड्रेस पहन रखी थी।

एक्ट्रेस ने शेयर की गुड न्यूज

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने प्रेगनेंसी की गुड न्यूज दी थी। जहां पर आलिया भट्ट ने लिखा, "हमारा बच्चा ... जल्द ही आ रहा है ..." आलिया ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका सोनोग्राफी टेस्ट चल रहा था वहीं तस्वीर में रणबीर कपूर उनके बेड के पास बैठे हुए नजर आए थे. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 2018 में ब्रह्मास्त्र के सेट पर मिलने के बाद एक दूसरे के इश्क में फना हो गए थे।

Alia Bhatt आलिया भट्ट ranbir kapoor alia bhatt baby shower photos alia bhatt latest movie alia bhatt photos in reliance foundation hospital Alia Bhatt Delivery alia bhatt delivery date alia bhatt delivery in which hospital Alia's Delivery will be in H.N. Reliance Foundation Hospital h.n. Reliance Foundation Hospital आलिया भट्ट डिलीवरी आलिया भट्ट डिलीवरी डेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें