नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में भी प्रोड्यूस करेंगी. पिता और बड़ी बहन की राह चलते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt Production House) ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है जिसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया. आलिया (Alia Bhatt As Producer) की इस नई शुरुआत को लेकर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं.
And I am so happy to announce….
PRODUCTION!! ☀️Eternal Sunshine Productions.
Let us tell you tales.
Happy tales. Warm and fuzzy tales. Real tales. Timeless tales.@EternalSunProd pic.twitter.com/X3jRgTSmMF— Alia Bhatt (@aliaa08) February 28, 2021
प्रोडक्शन हाउस का ऐलान कर बहुत खुश हूं
आलिया ने पोस्टर शेयर कर लिखा, “मुझे अपने प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आइए हम आपको टेल्स बताते हैं। हैप्पी टेल्स, वॉर्म एंड फजी टेल्स, रियल टेल्स, टाइमलेस टेल्स।” आलिया अब एक्टिंग के अलावा जल्द ही फिल्में प्रोड्यूस करते भी नजर आएंगी।
2019 में कही थी प्रोडक्शन हाउस खोलने की बात
आलिया ने 2019 में ही बता दिया था कि वे जल्द ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलेंगी। उनके प्रोडक्शन हाउस का पोस्टर बेहद मजेदार है। येलो कलर के इस पोस्टर में 2 बिल्लियां दिखाई दे रही हैं। आलिया को खुद भी बिल्लियां बहुत पसंद हैं, इसलिए उन्होंने पोस्टर में भी बिल्लियां को शामिल किया है।