Advertisment

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor : की शादी हुई पक्की,जल्द लेंगे सात फेरे

बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर जल्द ही शहनाईयां गूंजने वाली है..दोनों हैं तैय्यार....

author-image
Gourav Sharma
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor : की शादी हुई पक्की,जल्द लेंगे सात फेरे

बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट(Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) के घर जल्द ही शहनाईयां गूंजने वाली है। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी की चर्चाओं के बीच आलिया और रणबीर की वेडिंग्स डेट की भी रिपोर्ट्स आ गई है। और इस पर बॉलिवुड में चर्चा तेज हो गई है कि फाइनली यह कपल एक होने वाला है।

Advertisment

शादी के बारे में क्या कहती हैं रिपोर्टस?

रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) मायानगरी मुंबई में ही शादी करेंगे। उनकी शादी रणबीर के एन्सेस्ट्रल हाउस RK House में होगी। खबरों की मानें तो शादी प्राइवेट अफेयर होगी जिसमें 450 लोगों को बुलाया जाएगा। वीवीआईपी और लिमिटेड एडिसन में शादी होने की भी खबरें हैं।

फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ कर रहे हैं काम 

प्रोफेशनली आलिया और रणबीर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) जल्द ही एक साथ एक एक स्क्रीन पर नजर आएंगे। वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं। इस फिल्म से दोनों का लुक और टीजर रिलीज हो चुका है। यह पहली फिल्म है जिसमें दोनों एक साथ नजर आयेंगे। माना जा रहा हे कि बालिवुड की ये सबसे मंहगी फिल्म होगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें