Advertisment

Ali Baba Daastaan E Kabul 2: नए सीजन के प्रोमो में शीजान की जगह नजर आए अभिषेक ! फैंस ने कहा- मेकर्स ने कर दी गलती

नई स्टारकास्ट को लाया जा रहा है वहीं पर लीड एक्टर शीजान की जगह अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) नजर आएंगे। जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है।

author-image
Bansal News
Ali Baba Daastaan E Kabul 2: नए सीजन के प्रोमो में शीजान की जगह नजर आए अभिषेक ! फैंस ने कहा- मेकर्स ने कर दी गलती

Ali Baba Daastaan E Kabul 2: सोनी सब के पॉपुलर शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba Daastaan-E-Kabul का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है जहां पर नई स्टारकास्ट को लाया जा रहा है वहीं पर लीड एक्टर शीजान की जगह अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) नजर आएंगे। जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है।

Advertisment

सोनी सब ने शेयर किया वीडियो

यहां पर सोनी सब के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसके नए सीजन में अलीबाबा के किरदार में अभिषेक निगम नजर आने वाले है। इस वीडियो को देख कई फैंस खुश हुए है तो वहीं पहले वाले अलीबाबा यानि की शीजान खान के फैंस को झटका भी लगा है जिसमें फैंस निराश होकर कमेंट किया है जिसमें कहा कि, शीजान खान की जगह कोई नहीं ले सकता है।एक यूजर ने लिखा, 'शीजान खान के बिना ये शो हमेशा अधूरा रहेगा. शीजान बेस्ट हीरो है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'अली बाबा शीजान खान था और वही रहेगा. मिस यू शीजान खान'. तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अभिषेक निगम को लाकर मेकर्स ने बहुत बड़ी गलती की है. शीजान के साथ बहुत गलत हुआ है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'अली बाबा का कैरेक्टर सिर्फ शीजान खान कर सकता है'.

[video width="848" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/325881163_911242799871988_7122113638484705656_n.mp4"][/video]

जेल में बंद है शीजान

आपको बताते चलें कि, तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 24 दिसंबर को 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba Daastaan-E-Kabul 2) के सेट पर शूटिंग के दौरान खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. तब से ही शीजान खान पुलिस कस्टडी में हैं । जहां पर मामला चल रहा है।

Advertisment
tunisha sharma Tunisha Sharma Suicide तुनिषा शर्मा sheezan khan अली बाबा दास्तान ए काबुल Abhishek Nigam Abhishek Nigam as Ali Baba Abhishek Nigam replacing Sheezan Khan Ali Baba Daastaan E Kabul Ali Baba Daastaan E Kabul 2 promo Ali Baba Dastaan-E-Kabul Season 2 अभिषेक निगम तुनिषा शर्मा डेथ केस शीजान खान शीजान खान अभिषेक निगम शीजान खान तुनिषा शर्मा शीजान खान फैंस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें