/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ijgitiiy.jpg)
Ali Asgar: 'द कपिल शर्मा शो' में काम कर चुके कॉमेडियन अली असगर लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रहे है। असगर का मुख्य किरदार दादी और नानी था, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया। यहां तक कि आज भी लोग उन पुरानें एपिशोड्स को देख अपना मूड ठीक करते है। लेकिन क्या आप जानते है आखिर क्यों कॉमेडियन अली असगर ने शो में इतना हिट होंने के बावजूद खुद को शो से किनारा कर लिया। इसके पीछे की वजह अब खुद अली असगर ने बताई है। आइए जानते है।
साल 2017 में असगर के कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद लोगों ने ये कहा था कि शायद उनका भी सुनील ग्रोवर की तरह ही कपिल से फाइट हो गई होगी। इस खबर पर बात करते हुए असगर ने बताया कि उनका शो छोड़ने का कारण कपिल से लड़ाई बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि वो शो में अपने किरदार से ज्यादा खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि मै अब इस शो के साथ नहीं जुड़ना चाहता हूं और मै अपने इस फैसले पर अडिग हूं।
शो छोड़ने के बाद बताने का मौका नहीं मिला
बता दें कि कॉमेडियन अली असगर ने कहा कि साल 2017 में जब उन्होंने शो को छोड़ा तब उन्हें शो छोड़ने का सही कारण बताने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे टैलेंट और एक्टिंग को नजरअंदाज कर बस 'नानी या दादी' जैसे किरदार के लिए मुझे जानें। यही सोचना मुझे थोड़ा परेशान करता है।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस घटना के बाद क्या उनकी कपिल से बातचीत हुई। इस पर असगर ने कहा कि मुझे पार्टी करना पसंद नहीं है इसलिए हम पब्लिक इवेंट में नहीं मिले। कभी उनका फोन आता था तो मुझसे मिस हो जाता था और फिर जब मैं उन्हें कॉल करता था तो वो बिजी होते थे। इस चक्कर में हमारी कभी बात ही नहीं हो पाई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें