CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अभी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इससे प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के बिजली की गड़गड़ाहट हुई।
गुरुवार को रायपुर (CG Weather Update) में भी गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। आज रायपुर में दिन का पारा 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। जबकि रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश
पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश (CG Weather Update) के एक-दो स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस बीच सबसे अधिक बारिश रामानुजगंज में 60 एमएम के आसपास रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस सुकमा में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया है। ये दोनों ही जिले बस्तर संभाग के हैं।
दक्षिण-पश्चिम मानसून ले रहा विदा
दक्षिण-पश्चिम मानसून (CG Weather Update) अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ से विदा ले रहा है। मानसून की वापसी रेखा इस समय मध्य प्रदेश के पन्ना, नर्मदापुरम, खरगोन, नंदुरबार, और नवसारी से होकर निकल रही है। दो से दिन दिनों के अंदर गुजरात, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों व महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से विदा ले सकता है। इसके अनुकूल परिस्थितियां बन रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Transfer: ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब की शिकायत, रायपुर आबकारी उपायुक्त हटाए गए; 34 अफसरों के ट्रांसफर
बारिश की गतिविधियां होती जा रही कमजोर
छत्तीसगढ़ में अब मानसून (CG Weather Update) कमजोर हो गया है। यहां से मानसून की वापसी से आस-पास के क्षेत्रों में मौसम में भी बदलाव शुरू हो गया है। मानसून कमजोर पड़ने से बारिश की गतिविधियां भी धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही हैं। अब प्रदेश के कुछ इलाकों में सूखे व गर्मी की स्थिति निर्मित होने लगी है। हालांकि ये ज्यादा दिन नहीं रहेगी। क्योंकि शीघ्र ही ठंडी का दौर शुरू होने वाला है।
दिन का तापमान अभी गर्म रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसी के चलते प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। मौसम (CG Weather Update) में हुए बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में भी बदलाव होगा। आने वाले दिनों में धीरे-धीरे गिरावट भी आना शुरू हो जाएगी।
प्रदेश में मानसून के समाप्त होने के बाद सुबह और शाम को ठंडी का अहसास होगा। जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी से तापमान अभी भी थोड़ा गर्म ही रहेगा। हालांकि मानसून की वापसी पूरी होने के बाद प्रदेश में शुष्क और ठंडे मौसम का आगमन शुरू हो जाएगा। ऐसा एक सप्ताह में ही शुरू हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Jio Mart Raid: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे गुणवत्ताविहीन जियोमार्ट का बेसन, जांच में हुआ बड़ा खुलासा