मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश

भोपाल: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल, इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी (Weather forecast) हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद और उज्जैन में बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार सागर, होशंगाबाद, रीवा, सतना, राजगढ़, अलीराजपुर, धार, देवास, शाजापुर और अशोकपुर नगर में भारी बारिश होगी।
अति भारी की संभावना चेतावनी
इसी के साथ मौसम विभाग ने शहडोल, बालाघाट, विदिशा और रायसेन संभाग के जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में बरस चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार रीवा, ग्वालियर, होशंगाबाद, भोपाल और चंबल संभागों में गरज और चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।