Advertisment

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update Today: मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Bansal news
Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update Today: मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जगहों पर मूसलाधार बारिश के अलावा आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी भी जारी की गई है।

Advertisment

उत्तर भारत की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 9 और 10 अक्टूबर को बारिश होगी। वहीं, कुछ इलाकों में आंधी तूफान आने के साथ बिजली कड़कने की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। कई जगह गरज के साथ छींटे पड़ेंगे।

वहीं दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु में रविवार 8 अक्टूबर से बुधवार 11 अक्टूबर तक, दक्षिणी कर्नाटक में 9 और 10 अक्टूबर, केरल में 10 और 11 अक्टूबर को भारी बरसात देखने को मिलेगी।

दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने रविवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। IMD ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में 10 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है। जहां अगले कुछ दिन न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है।

Advertisment

वहीं यूपी में 9 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ बारिश जरूर हो सकती है। हालांकि, इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के चलते बारिश के आसार नहीं है। 10 अक्टूबर को यूपी के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 11 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश का अनुमान है। वहीं, अगले 10 दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

ये भी पढ़ें:

Samudrayaan Mission Technology: चंद्रयान, सूर्ययान के बाद आ रहा है ये बड़ा मिशन, जानें कब होगा लॉन्च

Advertisment

उगते और डूबते समय सूर्य लाल रंग का क्यों नजर आता है, जानें यहां

Aaj Ka Panchang: रविवार को पड़ेगा पुनर्वसु नक्षत्र, इस समय काम करने से मिलेगी सफलता

Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया की जमानत पर नहीं हुआ फैसला, कार्ट ने ED को लगाई फटकार,इस दिन होगी अगली सुनवाई   

weather update weather news aaj ka mausam mausam ki jankari mausam ka haal IMD weather Weather News Hindi mausam ki khabar in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें