मध्यप्रदेश में आज यानी 1 सितंबर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। मतलब सितंबर की शुरुआत झमाझम बारिश से होने वाली है। जो पूरे प्रदेश को भिगाएगी। मौसम विभाग ने 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, शनिवार को इंदौर समेत 9 जिलों में जमकर पानी बरसा है। इंदौर के यशवंत सागर डैम से पानी छोड़ने के बाद उज्जैन का डैम फुल हो गया है। जिसके कारण शनिवार सुबह उज्जैन में गंभीर डैम का एक गेट थोड़ा सा खोला गया।
शनिवार को इंदौर-उज्जैन समेत कई जिलों में हुई बारिश
शनिवार को प्रदेश में इंदौर के अलावा उज्जैन, छतरपुर के नौगांव, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, सीधी और बालाघाट के मलाजखंड में भी बारिश हुई। उज्जैन में सबसे ज्यादा पौन इंच नौगांव में आधा इंच के करीब पानी पड़ा (MP Weather Update) है।
IMD भोपाल के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है। दूसरी ओर, मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है। इसके असर से शनिवार को ज्यादा जिलों में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। लो प्रेशर एरिया सिस्टम का असर बढ़ने से ऐसा (MP Weather Update) होगा।