Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। टूरिस्ट्स को पहाड़ियों पर ऊंचाई वाले स्थानों पर ना जाने की एडवाइजरी
जारी की गई है।
18 अक्टूबर से साफ रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 15-16 अक्टूबर को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट है।
इस दौरान इन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश की कई इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई है। इसका असर तापमान पर देखने के लिए मिल रहा है।
कई इलाकों में बर्फबारी
जनजातीय क्षेत्र पांगी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाला वाले साच पास पर भी बर्फबारी हुई है। इसके अलावा शिकारी देवी में भी सीजन का पहला स्नोफॉल हो चुका है। धर्मशाला की खूबसूरत धौलाधार
की वादियों में भी हल्की बर्फबारी हुई।
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों और मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है।
Himachgal Weather Update, snowfall in himachal, Snowfall, RAIN, Himachal Weather Today, Weather Update Today, Himachal News, Shimla
ये भी पढ़ें:
Laughter Benefit: हंसना है स्वास्थ्य के लिए बूस्टर, जानिए कैसे यह कई बीमारियों को कर सकता है दूर
Amit Shah CG visit: आज छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, रमन सिंह समेत 4 प्रत्याशियों का कराएंगे नामांकन
Bastar Dussehra: विधि-विधान से मनाई जोगी बिठाई रस्म, गड्ढे में इतने दिनों तक बैठता है जोगी