Advertisment

Bijapur News: इंद्रावती नदी में उफान, बीजापुर जिले के कई इलाकों में बाढ़; प्रभावित इलाकों में प्रशासन अलर्ट

Bijapur News: इंद्रावती नदी में उफान, बीजापुर कई इलाकों में बाढ़; प्रभावित इलाकों में डीआईजी, कलेक्‍टर, एसपी समेत अन्‍य अधिकारी पहुंचे

author-image
Sanjeet Kumar
Bijapur News

Bijapur News

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी

Bijapur News: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में बारिश का दौर जारी है। नदी-नालों में उफान है। इसी तरह बीजापुर में भी बाढ़ का असर है। इंद्रावती नदी में उफान के कारण इससे सटे इलाकों में बाढ़ आ गई है।

Advertisment

बाढ़ प्रभावित इलाकों में आज डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव समेत डीएफओ रामाकृष्णा वाय,  एडिशनल एसपी वैभव बैंकर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का अवलोकन किया।

बाढ़ प्रभावित (Bijapur News) इलाकों का निरीक्षण करने के लिए डीआईजी, कलेक्‍टर, एसपी समेत अन्‍य अधिकारी पहुंचे। उन्‍होंने भोपालपटनम ब्लॉक के रामपुरम, तिमेड़ के इन्द्रावती नदी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया।

बाढ़ प्रभावित इलाकों की निगरानी

Surge in Indravati river, inspection of flood affected areas

कलेक्टर संबित मिश्रा ने इस दौरान सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बाढ़ के संबंध में जानकारी ली। वहीं मैदानी अमला को बाढ़ प्रभावित (Bijapur News) क्षेत्रों की सतत निगरानी रखने और वस्तुथिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बाढ़ एवं आपदा हेतु स्थापित कंट्रोल रूम एवं एसडीएम को  किसी भी सहयोग के लिए संपर्क करने को कहा गया।

Advertisment

साथ ही सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया। ताकि इस स्थिति में लोगों को आवश्यकतानुसार सहयोग किया जा सके। बीजापुर जिले में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है।  ऐसे में प्रशासन द्वारा पूरी सजगता और सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Nagar Sainik Recruitment 2024: छत्‍तीसगढ़ के इस जिले में नगर सैनिकों की होगी भर्ती, इस तारीख से फिजिकल टेस्‍ट

बीजापुर में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित

Surge in Indravati river, inspection of flood affected areas

बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश (Bijapur News) के कारण बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। जहां प्रशासन द्वारा पूरी सजगता और सक्रियता से काम किया जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इन्द्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

Advertisment

इसके चलते नदी से लगे कई गांवों में पानी भर गया है। वहीं उन गांवों में भी बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं, जहां पहले इस तरह के हालात निर्मित कम ही हुआ करते थे। जिले में दोपहर से बारिश रुकी है। इससे अब क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। नदी का जल स्‍तर भी अब नीचे गिरने लगा है।

ये खबर भी पढ़ें: Lunch Box Quick Recipes: बच्चों के स्कूल टिफिन के लिए बनाएं ये क्विक रेसिपीज, सेहत के साथ-साथ स्वाद में भी बढ़िया

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Bijapur District bijapur news Alert in flood affected areas Indavati river
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें