/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/e3569b35-d239-4812-9cba-17bbbc978608.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप ने भी एलआईसी की पॉलिसी ली है तो आपके लिए जरूरी खबर है। एलआईसी ने अपने सभी पॉलिसी होल्डर्स को अलर्ट करते हुए एक सूचना जारी की है। एलआईसी ने ट्वीट करते हुए अपनी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक करने की बात कही है। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। ऐसे में एलआईसी ने भी 30 सितंबर तक एलआईसी पॉलिसी को पैन से लिंक करने को कहा है। इसको लेकर एलआईसी ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को सूचना भी जारी की है। अगर आप भी घर बैठे अपनी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह से आप पॉलिसी को पैन से लिंक कर सकते हैं।
https://twitter.com/LICIndiaForever/status/1435156023719854081
इस तरह कर सकते हैं लिंक
अगर आप भी एलआईसी(LIC) पॉलिसी को पैन (PAN) से लिंक करना चाहते हैं तो सबसे पहले एलआईसी पॉलिसी(LIC POLICY) की लिस्ट के साथ अपने पैन की जानकारी दें, इसके बाद आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है। जिसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। वहीं ओटीपी दर्ज करके आपके पास सबमिट बटन का ऑपशन आएगा, जिसपर किल्क करके आपकी रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट सफल हो जाएगी।
इस तरह पा सकते हैं जानकारी
आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिए पॉलिसी के स्टेसटस के बारे में जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले 56677 पर SMS करना होगा। वहीं अगर आप पॉलिसी के प्रीमियम को जानना चाहते हैं तो इस 56677 नंबर पर ASKLIC PREMIUM टाइप कर भेज सकते हैं।
वेबसाइट के जरिए भी कर सकते हैं चेक
आप अपने पॉलिसी के स्टेटस को चेक करहना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप पॉलिसी जुड़ी जानकारी के लिए 022 6827 6827 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें