इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शराबी पिता का खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां बेटी को अपने पिता के लिए शराब न पीने की नसीहत देना महंगा पड़ गया। शराबी पिता को बच्ची द्वारा दी गई नसीहत इस तरह नागवार गुजरी कि उसने अपनी ही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।
इतना ही नहीं बच्ची को मौत के घाट उतारने के बाद शाराबी पिता बच्ची का शव कंधे पर लेकर निकल गया, लेकिन जब लोगों ने यह मंजर देखा तो आरोपी पिता के लिए रोकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस से कहा कि “बेटी ज्यादा तेज चल रही थी, इसलिए उसे डंडे से पीटा था।”
शराब ना पीने की नसीहत पिता को बर्दाश्त नहीं हुई
बच्ची का दोष सिर्फ इतना था कि वह पिता के लिए शराब नहीं पीने की नसीहत देती थी, लेकिन यह बात पिता को बर्दाश्त नहीं हुई। शराब के नशे में पिता ही अपनी बच्ची का काल बन गया। मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के द्वारकापुरी थाने के ऋषि नगर में हुई खौफनाक वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रजापत नगर में हुई इस वारदात में आरपी मुकेश के लिए गिरफ्तार किया गया है। मुकेश शराब पीने का आदी था। इसी लत की वजह से उसने अपनी बच्ची की जान ले ली।
पढ़ने में बहुत होशियार थी बच्ची
पुलिस के मुताबिक बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी मुकेश का एक बेटा भी है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिस बच्ची को आरोपी पिता ने मौत के घाट उतारा उसकी उम्र करीब 10 साल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्ची बढ़ने में बहुत होशियार थी, लेकिन उसका दोष सिर्फ इतना था कि वह अपने पिता की शराब की लत छुड़ाना चाहती थी।
बताया गया कि मृतक बच्ची अपने पिता की शराब की लत से छुड़ाना चाहती थी, जिसके लिए वह शराब पीकर घर पहुंचने पर अपने पिता के लिए खरी-खोटी बातें भी सुनाया करती थी, लेकिन उसे क्या पता था कि अपने शराबी पिता को सुधारने की कोशिश करने के बदले उसे मौत मिलेगी।
सिर में डंडा मारकर कर दी हत्या
जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला कि मुकेश ने शराब की नशे में अपनी ही बच्ची की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी है, तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं स्थानीय लोगों में शराबी पिता के खिलाफ आक्रोश भी है। लोगों ने आरोपी के लिए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें-