/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-35-1.jpg)
Alcohal On Flights: इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया चर्चा में चल रही है तो वहीं पर इसकी फ्लाइट में आए दिन यात्रियों की घटनाएं सामने आ रही है जो कई सवाल खड़े करती है। यहां पर क्या आपने कभी सोचा आखिर इंटरनेशनल एयरलाइंस में शराब क्यों परोसी जाती है इतनी घटनाओं के होने के क्या कारण हो सकते है।
ट्वीटर पर यूजर्स ने किया सवाल
एयरलाइंस एयर इंडिया की खबरों को लेकर एक यूजर ने लिखा है कि फ्लाइट्स में शराब परोसा जाना बंद करना चाहिए. लोग इसकी वजह से जमीन पर नहीं संभल पा रहे हैं. उड़ान भरना तनाव देने वाला होता है, शराब के साथ मिलने पर ये और मुश्किल हो जाता है. शराब पीने से हालात हाथ से बाहर हो जाते हैं और इस मामले में पैंट से बाहर हो गए हैं।
घरेलू फ्लाइट में प्रतिबंध तो कितनी बिकती है शराब
आपको बताते चलें कि, नियमों में प्राइवेट एयरलाइंस के शुरुआती दौर में ही कई ऐसे मामले सामने आने के बाद भारत में डोमेस्टिक फ्लाइट में शराब परोसे जाने पर प्रतिबंध लग गया था। इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो, उड़ान भरने से पहले यात्री शराब के एक या दो पैग लगा ही लेते है जिसमें फ्लाइट का इंतजार करने के दौरान 80 फीसदी के करीब यात्री शराब पीते है यहां पर 80 और 90 के दशक में जन्मे लोग फ्लाइट के दौरान बुजुर्ग यात्रियों की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा शराब पीते हैं. हाल के कुछ सालों में इस तरह के मामलों में बहुत तेजी आई है। माना जाता है कि, अपनी परेशानियों को कम करने के लिए यात्री शराब का सेवन करते है।
जानिए क्यों परोसी जाती है शराब
आपको बताते चलें कि, आखिर एयरलाइंस फ्लाइट्स के दौरान शराब परोसती क्यों हैं? इसके बारे में कोई आधिकारिक जवाब नहीं है, लेकिन जब हवाई यात्रा को लेकर बात की जाती है, तो इसे लेकर बहुत से कारण हैं. फ्लाइट्स के दौरान रोते हुए बच्चे, देरी से उड़ी फ्लाइट, कम हवा के दबाव, लंबी दूरी की उड़ानों या चिड़िचिड़ाहट की वजह से कई बार प्रेशर प्वाइंट्स बन जाते हैं जिसे कम करने और यात्री किसी प्रकार को शोर ना मचाए उसके लिए चाय और कॉफी जैसे पेय पदार्थों के साथ शराब को परोसा जाता है ताकि यात्री को शांत रखा जाए। वही फ्लाइट्स के दौरान पी गई शराब का असर उतरने के दौरान तक कम नहीं होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर में कम ऑक्सीजन लेवल की वजह से शराब का असर बहुत जल्दी होता है।
यहां नहीं मिलती शराब
आपको बताते चलें कि, विदेशी एयरलाइंस में शराब की उपलब्धता पूर्ण प्रतिबंध से लेकर कॉम्प्लीमेंट्री ड्रिंक के तौर पर होती है. मिडिल ईस्ट की एयरलाइंस में फ्लाइट के दौरान शराब नहीं परोसी जाती है. इनमें रॉयल ब्रूनेई एयरलाइंस, सऊदी अरेबियन एयरलाइंस और इजिप्ट एयर शामिल हैं. वहीं, डोमेस्टिक एयरलाइंस (उदाहरण के तौर पर तुर्किश एयरलाइंस और चीन की एयरलाइंस) में भी शराब नहीं परोसी जाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें