Advertisment

Alcohol Holi Fact: क्या आपने होली पर लगा लिए है जमकर शराब के पैग ! इन दवाओं से उतरेगा नशा, जान लें

अगर होली पर जमकर पैग लगा लिए तो इन पीने वाले लोगों की वजह से पूरे परिवार की होली खराब हो जाती है।

author-image
Bansal News
Alcohol Holi Fact: क्या आपने होली पर लगा लिए है जमकर शराब के पैग ! इन दवाओं से उतरेगा नशा, जान लें

Alcohol Holi Fact: जहां पर आज होली का त्योहार है और खुशियों के मौके पर लोग मिठाई के जरिए मिठास बांट रहे है तो वहीं पर शराबियों के लिए यह दिन पैग लगाने के लिए बड़ा शानदार हो जाता है। अगर होली पर जमकर पैग लगा लिए तो इन पीने वाले लोगों की वजह से पूरे परिवार की होली खराब हो जाती है। ऐसे में कुछ जानकारों ने शराब के नशे की दवाईयों की जानकारी दी है। जिसे लेने से नशा तेजी से उतरता है।

Advertisment

आइए जानते है किन दवाओं से उतरेगा नशा

नक्स वोमिका

आपको हम शराब का नशा उतारने वाली पहली दवा नक्स वोमिका के बारे में बताए तो, यह नशा उतारने के काम आती है जहां पर असली काम शराब की लत को छुड़ाना है. अगर आप शराब पीने के आदी हैं और आपको इसकी लत लग चुकी है तो ये दवा आपके काम की है. यह दवा जैसे ही आप लेना शुरू करते हैं...वैसे ही आपका मन शराब से हटने लगता है।

सल्फर होम्योपैथी दवा

यहां पर शराब का नशा उतारने के काम सल्फर होम्योपैथी दवा भी आती है जहां पर कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने में इस्तेमाल होती है. इसके साथ ही इस दवा का इस्तेमाल शराब का नशा उतारने और उसकी लत से छुटकारा दिलाने में भी किया जाता है। शराब पीने से आपके लिवर को परेशानी ना हो इसके लिए सल्फर होम्योपैथी दवा का प्रयोग किया जाता है।

नट्रम मुर दवा

आपको बताते चलें कि, तीसरे नंबर पर शराब का नशा उतारने वाली दवा आती है नट्रम मुर दवा, यह दवा नॉर्मल नमक के प्रमाणों से निकाली गई है जिसमें यह दवा जैसे ही आपके शरीर में जाती है वैसे ही यह रक्त कोशिका उत्पादन शुरू कर देती है इसके साथ ही ये सेलुलर विनियमन, और एल्बमिन उत्पादन में भी मदद करती है. यह दवा आपके लिए तब ज्यादा कारगर साबित होती है।

Advertisment

holi होली de-addiction medicine homeopathy how to de-addiction of alcohol how to de-addiction of cannabis how to de-addiction on Holi नशा उतारने वाली दवाई भांग का नशा कैसे उतारें शराब का नशा कैसे उतारें होम्योपैथी होली पर कैसे नशा उतारें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें