Alcohol Holi Fact: जहां पर आज होली का त्योहार है और खुशियों के मौके पर लोग मिठाई के जरिए मिठास बांट रहे है तो वहीं पर शराबियों के लिए यह दिन पैग लगाने के लिए बड़ा शानदार हो जाता है। अगर होली पर जमकर पैग लगा लिए तो इन पीने वाले लोगों की वजह से पूरे परिवार की होली खराब हो जाती है। ऐसे में कुछ जानकारों ने शराब के नशे की दवाईयों की जानकारी दी है। जिसे लेने से नशा तेजी से उतरता है।
आइए जानते है किन दवाओं से उतरेगा नशा
नक्स वोमिका
आपको हम शराब का नशा उतारने वाली पहली दवा नक्स वोमिका के बारे में बताए तो, यह नशा उतारने के काम आती है जहां पर असली काम शराब की लत को छुड़ाना है. अगर आप शराब पीने के आदी हैं और आपको इसकी लत लग चुकी है तो ये दवा आपके काम की है. यह दवा जैसे ही आप लेना शुरू करते हैं…वैसे ही आपका मन शराब से हटने लगता है।
सल्फर होम्योपैथी दवा
यहां पर शराब का नशा उतारने के काम सल्फर होम्योपैथी दवा भी आती है जहां पर कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने में इस्तेमाल होती है. इसके साथ ही इस दवा का इस्तेमाल शराब का नशा उतारने और उसकी लत से छुटकारा दिलाने में भी किया जाता है। शराब पीने से आपके लिवर को परेशानी ना हो इसके लिए सल्फर होम्योपैथी दवा का प्रयोग किया जाता है।
नट्रम मुर दवा
आपको बताते चलें कि, तीसरे नंबर पर शराब का नशा उतारने वाली दवा आती है नट्रम मुर दवा, यह दवा नॉर्मल नमक के प्रमाणों से निकाली गई है जिसमें यह दवा जैसे ही आपके शरीर में जाती है वैसे ही यह रक्त कोशिका उत्पादन शुरू कर देती है इसके साथ ही ये सेलुलर विनियमन, और एल्बमिन उत्पादन में भी मदद करती है. यह दवा आपके लिए तब ज्यादा कारगर साबित होती है।