Advertisment

Alcohol Death News: बेटी ने शराब पीने से माना किया तो पिता ने उठाया यह खौफनाक कदम

बेटी ने शराब पीने से मना किया तो पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव के माकड़ी थाना के पीड़ापाल गांव का मामला।

author-image
Bansal News
Alcohol Death News: बेटी ने शराब पीने से माना किया तो पिता ने उठाया यह खौफनाक कदम

कोंडागांव। Alcohol Death News शराब के आदी पिता के लिए बेटी ने शराब पीने से मना किया तो पिता ने खौफनाक कदम उठा लिया। बच्ची ने कहा "पापा शराब मत पीयो"। बच्ची की यह बात पिता के लिए इस कदर नागवार गुजरी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्ची के पिता द्वारा उठाए गए इस कदम से घर में मातम पसरा हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Road Accident: देवी दर्शन से लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

व्यक्ति द्वारा फांसी लगाए जाने का यह मामला छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव के माकड़ी थाना के पीड़ापाल गांव का है Alcohol Death News । फांसी लगाए जाने की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आत्महत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Naxalite News: अब सीजी के मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में नक्सलियों का उत्पात, धमकी भी दी

Advertisment

फिल्हाल शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि माकड़ी थाना के पीड़ापाल गांव में फांसी लगाने वाले व्यक्ति से उशकी बच्ची ने शराब छोड़ने के लिए कहा था। मान जा रहा है कि बच्ची द्वारा कहे गए इन शब्दों से निराश होकर उसके पिता द्वारा यह कदम उठाया गया होगा। Alcohol Death News  पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- CG Police Transfer List: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छत्तीसगढ़ के कोरबा में बदले प्रभार

alcohol news alcohol death Alcohol Death News refused to drink alcohol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें