Advertisment

Alcohol Ban: दुनिया का एक देश जहां पर शराब पीने पर दी जाती है फांसी, जानिए इसके बारे में

author-image
Agnesh Parashar
Alcohol Ban: दुनिया का एक देश जहां पर शराब पीने पर दी जाती है फांसी, जानिए इसके बारे में

ईरान। दुनिया भर के कई देशों में शराब पर पांबदी है। इन देशों में यहां की सरकारों ने शराब पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसे ही भारत के कुछ राज्य जैसे बिहार और गुजरात में भी शराब बैन है। बावजूद इसके शराब की अवैध ब्रिकी बड़े पैमाने पर होती है। अवैध शराब पीने से कई लोगों की मौत भी हो जाती हैं।

Advertisment

अवैध शराब घटिया क्वालिटी की भी रहती है। जिसे पीने से स्वास्थ पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। शराब के अवैध व्यापार पर नकेल कसने के लिए प्रसाशन ने ऐसे कई प्रावधान किए जिनसे अवैध शराब की तस्करी को रोका जा सके इन्हीं में अगर कोई व्यक्ति शराब के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर सजा एवं जुर्माना लगाया जाता है।

यहां तक तो ठीक है लेकिन कभी आपने ऐसा भी सुना है कि अवैध शराब पीते हुए पकड़ने जाने फांसी हो सकती है। शायद नहीं न लेकिन ऐसा होता है दुनिया में एक देश है जहां पर शराब पीने पर फांसी देने का प्रावधान है। तो आइए जानते है उस देश के बारे में

इस देश में शराब पीने पर मिलती है फांसी

शराब पीने पर फांसी देने वाला देश  का नाम है ईरान जी हां यहां पर अगर आप शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको फांसी की सजा दी जाएगी। बता दें कि इस देश में शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद यहां पर बड़ी संख्या युवा वर्ग के लोग शराब का सेवन करते हैं। सरकार के नियमों से बेपरवाह ये लोग अवैध रुप से खरीदी गई शराब को पीते हैं।

Advertisment

इस अवैध शराब को पीने से कई युवाओं को अपनी जान भी गवानी पड़ी है। इसलिए यहां की सरकार ने शराब पीने वाले के खिलाफ सख्त प्रावधान किया है।  यहां पर अगर कोई युवा शराब पीते हुए पकड़ा जाता है। तो उसे पहली बार में 80 कोड़ों की मार पड़ेगी।

अगर इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो उसे और बार-बार शराब पीते पकड़ा जाता है तो ऐसे में उसे 4 बार सजा देने का प्रावधान है उसके बाद भी अगर शराबी व्यक्ति नहीं मानता है तो उसे फांसी की सजा दी जाती है।

कम उम्र के युवा हो रहे मौत का शिकार

ईरान में अवैध शराबी की ब्रिकी बड़े पैमाने पर हो रही थी। साथ इस शराब को पीने से यहां के कम उम्र के युवा बड़ी संख्या में अपनी जान भी गवां रहे थे। तब जाकर सरकार ने ये कड़ा कदम उठाया । फिर कई लोग सजा के डर से ही डॉक्टर के पास नहीं जाते कि उन्हें पुलिस पकड़ लेगी।

Advertisment

इससे ये लोग बिना इलाज के ही मारे जाते हैं। ऐसे में यह नियम सरकार ने देशहित का सोचकर लागू किया है। हाल में ही ईरान में जहरीली शराब के कई मामले सामने आए थे जिनमें कई लोगों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें: 

Ayurvedic Herbs to Boost Immunity: मानसून में रहना चाहते है सेहतमंद, ये 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां बढ़ाएगी आपकी इम्यूनिटी

Weather Update: दिल्ली में यमुना उच्चतम जलस्तर 207 के पार,जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

बरसात के कीड़ों को रखना है घर से दूर, तो आजमाएं ये 10 टिप्स, नहीं आएगा कीड़ा

Land Purchase Website: प्रॉपर्टी खरीदने में धोखाधड़ी से बचाएगी ये वेबसाइट, मिलेगी जमीन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

Madhya Pradesh News: CM शिवराज ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी ये बड़ी सौगात

Death penalty for drinking alcohol Iran bans alcohol Iran News Punishment for alcohol ईरान न्यूज ईरान शराब बैन शराब पर सजा शराब पीने पर फांसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें