Excellence Award: कार्मेल कॉन्वेंट बीएचईएल स्कूल की शिक्षिका अलंकृता जोसफ को YMCA सेंट्रल इंडिया रीजन द्वारा एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने वैज्ञानिक तकनीकों और प्रयोगों के माध्यम से वंचित बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
YMCA बैरागढ़ ने दी स्टार ट्रॉफी
350 से ज्यादा उम्मीदवारों में से चयनित होकर उन्हें YMCA बैरागढ़ द्वारा स्टार ट्रॉफी भी प्रदान की गई, जो उनके असाधारण कौशल और उत्कृष्ट हस्तलेखन के लिए थी। इसके अलावा उन्हें युवा लड़कियों को वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रेरणादायक स्मृति चिह्न पुरस्कार से भी नवाजा गया।
अलंकृता जोसफ को पहले भी मिल चुका है सम्मान
ये सम्मान समारोह YMCA बैरागढ़, भोपाल में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने भाग लिया। इससे पहले अलंकृता जोसफ को स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा कला और कौशल के माध्यम से विशेष बच्चों की शिक्षा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: जानिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से भोपाल को क्या होगा फायदा?
अलंकृता जोसफ ने आभार जताया
अपने संबोधन में अलंकृता जोसफ ने अपने परिवार, टीचर आभा नायर और स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर एन्न जोईसी, सिस्टर अल्फोंस, सिस्टर शालोम और सिस्टर शांति और अन्य प्राइमरी टीचर्स का मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश में छावा फिल्म टैक्स फ्री, सीएम मोहन यादव ने शिवाजी महाराज जयंती पर किया ऐलान
Chhaava Tax Free In MP: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह घोषणा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर की। उन्होंने कहा कि जब इतने महान नायक पर फिल्म बनी है, तो उस पर टैक्स नहीं लगना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…