AKTU Protest: लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) में स्थापना दिवस के मौके पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब डिप्टी रजिस्ट्रार आरके सिंह कुलपति कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।
धरने की वजह पूछने पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने आरोप लगाया कि कुलपति प्रो. जयप्रकाश पांडेय उन पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं और मानसिक शोषण कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर डिप्टी रजिस्ट्रार को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे और धरना समाप्त करने से मना कर दिया। इसको लेकर AKTU प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह खबर अपडेट हो रही है….