Advertisment

Akshya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर कटारा हिल्स महिला मंडल ने किया जलदान, शरबत और फलों का वितरण

Akshaye Tritiya 2023 अक्षय तृतीया पर भोपाल के कटारा हिल्स की महिलाओं ने बागसेवनियां मंदिर के पास जल वितरण किया गया।

author-image
Preeti Dwivedi
Akshya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर कटारा हिल्स महिला मंडल ने किया जलदान, शरबत और फलों का वितरण

भोपाल।   Akshaye Tritiya 2023 अक्षय तृतीया पर भोपाल के कटारा हिल्स Katara Hills की महिलाओं ने बागसेवनियां मंदिर के पास जल वितरण किया गया। इस अवसर उन्होंने लोगों को शरबत और फल वितरण भी किया। mp news आपको बता दें अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के पूजन का ​तो विशेष महत्व होता ही है। साथ ही साथ इस दिन जलदान करना सबसे पुण्य का काम माना जाता है।

Advertisment

publive-image

Gold Testing Tips : त्योहारी सीजन में खरीदने जा रहे हैं सोना, असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान

हर साल करती हैं जलदान —  Akshaye Tritiya 2023
आपको बता दें इस महिला मंडल द्वारा हर साल अक्षय तृतीया पर जल और शरबत वितरण का कार्यक्रम किया जाता है। इसके लिए मंडल द्वारा पहले से ही पूरी व्यवस्थाएं कर ली जाती हैं। कॉलोनी की महिलाओं द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार राशि दान का एक समूह में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

publive-image

Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगी शादियां, जानें ज्योतिषीय कारण

Advertisment

कार्यक्रम में हुई शामिल — Akshaye Tritiya 2023
बागसेवनिया में मंदिर के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलोनी राशि अग्रवाल, रानी दुबे, अर्चना दुबे, रानी ठाकुर, मीनाक्षी राजौरिया, रिचा गुप्ता, सरोज अरोरा आदि शामिल हुईं।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-22-at-11.07.53-AM.mp4"][/video]

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक

Advertisment

इसलिए रखे जाते हैं घट Akshaya Tritiya per matka kyon rakhte hai 
अक्षय तृतीया पर घट रखने की भी परंपरा है। मिट्टी के घटों में पानी भरकर उसमें फल रखे जाते हैं। कहते हैं घट यानि कलश में सभी देवता वास करते हैं। ऐसी मन्नत मानी जाती है कि हे वरूण देव जिस प्रकार आपमें सभी नदियां, जल और रत्न समाहित हैं उसी तरह हमारी भी रिद्धि—सिद्धि बनी रहे। इसी दिन से घरों में मटके रखना शुरू हो जाते हैं।

Hair Care : सफेद बालों को देना है Blackish-Brown रंग, मेहंदी में मिलाएं ये तीन पाउडर, 1 घंटे में चढ़ेगा परमानेंट रंग

क्या कहते हैं ज्योतिष —
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस दिन जल दान करने, प्याउ लगवाना विशेष फल देने वाला होता है। इस अवसर यदि आप जल का मटका दान नहीं कर पा रहे हैं तो आप पानी के पाउच या बॉटल बांटी जा सकती है। इससे आपको कभी न क्षय होने वाला फल प्राप्त होता है।

Advertisment
bhopal news Bhopal Katara Hills News Akshaye Tritiya 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें