Advertisment

Gold Price Down Akshaya Tritiya: आज सोने के आभूषणों के बंपर खऱीददारी का दिन, जानिए एक्सपर्ट का व्यू

सोने की कीमतों में हाल में आई गिरावट से अक्षय तृतीया पर इसकी बिक्री में उछाल की उम्मीद है।

author-image
Bansal News
Gold Price Down Akshaya Tritiya: आज सोने के आभूषणों के बंपर खऱीददारी का दिन, जानिए एक्सपर्ट का व्यू

मुंबई। Gold Price Down Akshaya Tritiya  सोने की कीमतों में हाल में आई गिरावट से अक्षय तृतीया पर इसकी बिक्री में उछाल की उम्मीद है। आभूषण की दुकानों पर भी सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन संयम मेहरा ने पीटीआई-भाषा को बताया, “सुबह से ही अच्छी भीड़ है।

Advertisment

आज अक्षय तृतीया पर बंपर बिक्री की उम्मीद

22 कैरेट सोने की कीमत कम होकर लगभग 56,500 रुपये होने से बहुत सकारात्मक असर पड़ा है।” उन्होंने कहा कि लोग नए खासकर हल्के आभूषण खरीद रहे हैं और पहले से बुक किए आभूषण भी उठा रहे हैं। दिन चढ़ते-चढ़ते भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस साल पांच से 33 ग्राम तक के आभूषण और 1-2 ग्राम के सिक्कों की बहुत बिक्री हो रही है। हालमार्किंग के बाद इस साल सिक्कों से ज्यादा आभूषणों की ओर रुझान देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  Akshya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर कटारा हिल्स महिला मंडल ने किया जलदान, शरबत और फलों का वितरण

पिछले साल की थी बंपर शॉपिंग

मेहरा ने कहा, “इस साल अक्षय तृतीया पर हम 17-18 टन के व्यापार की उम्मीद करते हैं। पिछले साल अक्षय तृतीया के तुरंत बाद शादियों का मौसम शुरू होने के कारण लोगों ने शादी वाले आभूषणों की खरीदारी बहुत की थी।”

Advertisment
akshaya tritiya business news gold jewellery gold price down
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें