Advertisment

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, पीली कौड़ी भी खोल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे

Akshaya Tritiya 2025 Peele Kaudi Upay: अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, पीली कौड़ी भी खोल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे akshaya-tritiya-2025-upay-akha-teej-par-kya-kharidna-shubh-hota-hai-peeli-kaudi-ke-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Akshaya Tritiya 2025 Peeli Kaudi ke Jyotish Upay

Akshaya Tritiya 2025 Peeli Kaudi ke Jyotish Upay

Akshaya Tritiya 2025 Upay: दो दिन बाद अक्षय तृतीया का त्योहार है। हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) और ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम (Parshuram Jayanti 2025) के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 बुधवार (Akshaya Tritiya 30 April 2025) को है।
अक्षय तृतीया को अबूझ या अपुच्छ मुहूर्त भी कहा जाता है। इस दिन किए गए कर्म और उपायों का व्यक्ति को अक्षय फल मिलता है।

Advertisment

ऐसे में चलिए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर पीली कौड़ी का उपाय करने का तरीका (Kaudi  ke Upay) क्या है, इसे कैसे करना है।,इसे करने से क्या होता है।

चलिए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोने के अलावा और कौन चीजें खरीदी जा सकती हैं। जिससे आपके घर में सुख समृद्धि और लक्ष्मी जी का वास होता है।

अक्षय तृतीया पर इसकी खरीदी से आया है गुडलक (Akshaya Tritiya 2025)

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अक्षय तृतीया का शाब्दिक अर्थ है जिसका कभी क्षय नहीं होता। यानि इस दिन किए जाने वाले कार्यों में हमेशा सफलता मिलती है।

Advertisment

इसी तरह इस दिन की गई खरीदारी भी जीवन में धन-वैभव और सुख-समृद्धि लाती है। ऐसे में यदि आप महंगा सोना (Gold Rate) नहीं खरीद पा रहे हैं तो इन चीजों को खरीद सकते हैं।

इस दिन आती है अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya 2024 kub hai

हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें इस दिन को दीवाली की तरह ही शुभ और धन-धान्य की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाले दिन के रूप में मनाया जाता है।

अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो इस दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करना चाहिए।

Advertisment

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना (Akshaya Tritiya 2024 Gold Kharidi)

मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया के दिन अगर सोना खरीदा जाए तो ये बेहद शुभ होता है। वो इसलिए क्योंकि इस दिन खरीदी गई चीजों का क्षय नहीं होता।

ऐसा माना जाता है कि अगर आप भी अक्षय तृतीया पर चीजें खरीदते हैं तो पूरे वर्ष भर धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।

Advertisment

सोने की जगह खरीद सकते हैं ये चीजें

अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इसकी जगह कुछ और भी खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें।

अक्षय तृतीया पर श्री यंत्र

अक्षय तृतीया पर श्री यंत्र खरीदना (Akshaya Tritiya 2025) भी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। वो इसलिए क्योंकि मां लक्ष्मी को श्रीयंत्र बेहद प्रिय है।

ऐसे में अक्षय तृतीया 2025 पर घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनका पसंदीदा श्री यंत्र लाएं। घर पर लाने के बाद श्रीयंत्र की विधि-विधान से स्थापना करें। इसके बाद प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा भी करें। हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से साधक के घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहता है।

अक्षय तृतीया पर चरण पादुकाएं चमकाएंगी किस्मत

हमारे धर्म के अनुसार सनातन परंपरा में धन-धान्य के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान बताया गया है। ऐसे में इस साल अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप उनकी चरण पादुकाएं (Akshaya Tritiya 2025 Maa Laxmi Charan Paduka) खरीदना शुभ होता है।

इन्हें घर लाकर विधि-विधान से स्थापित करके प्रतिदिन उनकी पूजा करें। मां की चरण पादुका की पूजा करने से बहुत जल्द आपकी किस्मत चमक सकती है।

धान बनाएगा धनवान (Akshaya Tritiya 2025 Dhaan)

यदि आप अक्षय तृतीया पर किसी महंगी चीज को खरीदने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं तो अपने दु:ख-दारिद्रय को दूर करने और माता लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए इस पावन पर्व पर अपने घर में एक मुट्टी जौ खरीदकर लाएं।

ऐसा करने से आप पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) के चरणों में अर्पित करें। पूजा के दूसरे दिन इसी जौ को एक लाल रंग के कपड़े में बांध कर अपने धन स्थान पर रखें। इस उपाय से पूरे साल आप पर देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण की कृपा बनी रहेगी।

अक्षय तृतीया पर कौड़ी से हर मनोकामना होगी (Akshaya Tritiya 2025)

मां लक्ष्मी से मनचाहा वरदान पाने के लिए आप अक्षय तृतीया पर बाजार से पीली कौड़ी (Akshaya Tritiya Peeli Kaudi ke Upay) खरीदकर लाकर उसे मां लक्ष्मी (Lodess Laxmi) की पूजा में अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन उसे किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रख लें। पूजा के इस उपाय (Akshaya Tritiya ke Upay) को करने से आपको पूरे साल धन की कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:  Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार क्या दान करना चाहिए, ताकि मिले अक्षय फल, जानें उपाय

Astrology Hindi News akshaya-tritiya-2025 tithi date time akshaya tritiya ke upay akha teej par-kya-kharidna shubh hota hai peeli-kaudi ke-jyotish-upay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें