Advertisment

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर जन्मे बच्चों का कैसा होता है भाग्य, जानें क्या कहता है ज्योतिष

Akshaya Tritiya 2025 Child Birth Kismat child born on akshaya tritiya: अक्षय तृतीया पर जन्मे बच्चों का कैसा होता है भाग्य, जानें क्या कहता है ज्योतिष

author-image
Preeti Dwivedi
Akshaya-tritiya-2025-Child-Birth-Luck-Kismat-kaisi-hoti-hai

Akshaya-tritiya-2025-Child-Birth-Luck-Kismat-kaisi-hoti-hai

Akshaya Tritiya 2025 Child Birth Luck Kismat: इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 बुधवार को आ रही है। हिन्दू पंचांग और ज्योतिष के अनुसार इस दिन अगर किसी घर में कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उसे बेहद सौभाग्यशाली (Akshaya Tritiya par Janme Bachhon ka Bhagya Kaisa Hota Hai) माना जाता है।

Advertisment

ऐसे बच्चों के जीवन में (child born on akshaya tritiya) धन, वैभव, ज्ञान और दीर्घायु का आशीर्वाद बना रहता है। इस दिन का पुण्य प्रभाव उनके पूरे जीवन को सुंदर और सफल बनाता है।

खरीदारी के लिए होता है बेहद शुभ

हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ दिन माना जाता है। इस दिन खरीदारी से लेकर नए कार्यों की शुरुआत तक, हर काम मंगलमय माना जाता है। लेकिन अगर इस खास दिन किसी घर में बच्चे का जन्म हो, तो क्या उसे भी खास माना जाता है? आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर जन्मे बच्चों के बारे में क्या मान्यताएं हैं।

अक्षय तृतीया 2025 कब है?

इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। यह दिन वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है और इसे कभी भी क्षय न होने वाली तिथि कहा जाता है, यानी इस दिन किए गए शुभ कामों का फल कभी खत्म नहीं होता।

Advertisment

अक्षय तृतीया पर जन्मे बच्चों के विशेष गुण

लक्ष्मी का आशीर्वाद: मान्यता है कि अगर इस दिन बेटी का जन्म हो, तो उसे मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। ऐसे बच्चों के जीवन में कभी भी धन और समृद्धि की कमी नहीं होती।

पराक्रम और बल के प्रतीक

अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के जन्मदिन के तौर पर भी मनाई जाती है। इसलिए इस दिन जन्मे बच्चे साहस, शक्ति और भक्ति से भरपूर होते हैं।

दीर्घायु और सफलता

अक्षय तृतीया की 'अक्षय' प्रकृति के कारण माना जाता है कि इस दिन जन्मे बच्चे लंबी उम्र और जीवन में अपार सफलता पाते हैं।

Advertisment

ज्ञान और बुद्धिमत्ता

मान्यता है कि इसी दिन वेदव्यास जी ने गणेश जी के साथ मिलकर महाभारत की रचना शुरू की थी। इसीलिए इस दिन जन्मे बच्चों में ज्ञान, बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता के गुण विशेष रूप से देखे जाते हैं।

रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव

अक्षय तृतीया पर इस बार रोहिणी नक्षत्र रहेगा। जिन बच्चों का जन्म रोहिणी नक्षत्र में होता है, वे बेहद आकर्षक, संवेदनशील, रचनात्मक और विलासिता प्रेमी होते हैं। इन बच्चों को जीवन में सफलता और मान-सम्मान प्राप्त होता है। बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भी रोहिणी नक्षत्र में हुआ था।

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, पीली कौड़ी भी खोल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे

Advertisment

[caption id="attachment_804896" align="alignnone" width="889"]Akshaya Tritiya 2025 Peeli Kaudi ke Jyotish Upay Akshaya Tritiya 2025 Peeli Kaudi ke Jyotish Upay[/caption]

Akshaya Tritiya 2025 Upay: दो दिन बाद अक्षय तृतीया का त्योहार है। हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) और ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम (Parshuram Jayanti 2025) के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 बुधवार (Akshaya Tritiya 30 April 2025) को है।
अक्षय तृतीया को अबूझ या अपुच्छ मुहूर्त भी कहा जाता है। इस दिन किए गए कर्म और उपायों का व्यक्ति को अक्षय फल मिलता है।

ऐसे में चलिए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर पीली कौड़ी का उपाय करने का तरीका (Kaudi  ke Upay) क्या है, इसे कैसे करना है।,इसे करने से क्या होता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें...

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं, पीली कौड़ी भी खोल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे

Astrology Hindi News Akshaya Tritiya 2025 Akshaya Tritiya 2025 Birth Child Luck akshaya tritiya par janme bachhon ka bhagya or kismat child born on akshaya tritiya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें