Advertisment

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार क्या दान करना चाहिए, ताकि मिले अक्षय फल, जानें उपाय

Akshaya Tritiya 2024 Upay Daan: अक्षय तृतीया पर क्या दान करने से आपको अक्षय फल मिलेगा। तो चलिए आज पंडित सनत कुमार खंपरिया के अनुसार हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय तृतीया के उपाय और दान।

author-image
Preeti Dwivedi
Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार क्या दान करना चाहिए, ताकि मिले अक्षय फल, जानें उपाय

Akshaya Tritiya 2024 Upay Daan: अक्षय तृतीया एक ऐसा दिन, जब आप कोई काम करते हैं तो आपको अक्षय फल मिलता है। इसलिए शास्त्रों में इस दिन पुण्य काम करने का विशेष महत्व बताया गया है।

Advertisment

अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि अक्षय तृतीया पर क्या दान (Akshaya Tritiya par Kya Daan Karna Chahiye) करने से आपको अक्षय फल मिलेगा। तो चलिए आज पंडित सनत कुमार खंपरिया के अनुसार हम आपको बताने जा रहे हैं  अक्षय तृतीया के उपाय और दान (Akshaya Tritiya 2024 Upay Daan) ।

इस बार अक्षय तृतीया कब है

अगर आप भी इस अक्षय दान के लिए इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार (Akshaya Tritiya 2024 Date)  10 मई 2024 को आएगी। आप भी जान लें इस साल अक्षय तृतीया पर आपको राशिवार क्या उपाय (Akshaya Tritiya Upay) करने हैं।

किसे-कौन सी चीज दान करनी चाहिए

मेष, वृश्चिक के लिए अक्षय तृतीया के उपाय

ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की राशि मेष और वृश्चिक है इन जातकों का राशि स्वामी मंगल (Mangal) होता है। मंगल राशि का रंग लाल होता है। इसलिए ये जातक यदि लाल चीजों का दान करेंगे तो इन्हें अक्षय फल मिलेगा। इसमें लाल कपड़ा, लाल चंदन आदि दा​न किया जा सकता है।

Advertisment

वृष, तुला राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपाय

जिनकी राशि वृष और तुला है इन जातकों को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024)  पर सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार इन दोनों राशियों का स्वामी शुक्र है। शुक्र का रंग सफेद होता है। इसलिए यदि आपकी राशि भी ये हैं तो आपको इन चीजों का दान करने से लाभ होगा। इसमें दूध, दही, चावल, शकर, चांदी का दान किया जा सकता है।

मिथुन, कन्या राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खंपरिया के अनुसार यदि आपकी राशि मि​थुन और कन्या है तो आपको हरी चीजें दान करने से लाभ होगा। आपके सभी काम सफल होंगे। वो इसलिए क्योंकि मिथुन और कन्या राशि का स्वामी बुध होता है और बुध का रंग हरा होता है।

ऐसे में यदि आप भी अक्षय तृतीया पर हरी सब्जियों, दालों, फलों का दान करेंगे। तो आपकी मनोकामना पूरी होगी।

Advertisment

कर्क राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपाय

अगर आपकी राशि कर्क है और आप अक्षय तृतीया पर उपाय करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस दिन पीली और सफेद चीजों का दान करना चाहिए। इस राशि का स्वामी चंद्र होता है।

सिंह राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपाय

अगर आपकी राशि सिंह है तो आप अक्षय तृतीया के दिन नारंगी और गुलाबी चीजों का दान करने अक्षय फल मिलेगा।

इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है। इसलिए इन्हें नारंगी और गुलाबी चीजों का दान करने से लाभ होगा।

Advertisment

धनु, मीन के लिए राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपाय

यदि आपकी राशि धनु और मीन है तो इस साल अक्षय तृतीया पर आप पीले चीजों का दान जरूर करें।
इसमें आप कपड़ा, चने की दाल, सोना, पीला चंदन दान कर सकते हैं। इससे आप अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी आ आशीर्वाद पा सकते हैं।

मकर, कुंभ राशि के लिए अक्षय तृतीया के उपाय

अगर आपकी राशि मकर और कुंभ है तो इस अक्षय तृतीया का दिन आपके पास एक खास मौका है जिसमें आप मां लक्ष्मी की कृपा पाकर अक्षय फल पा सकते हैं।

आपको अक्षय तृतीया 2024 पर काली और नीली चीजों का दान करना चाहिए। इन दोनों राशियों का स्वामी ग्रह शनि है। इसलिए शनि के रंग के अनुसार यदि आप दान करेंगे तो आपको फल मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Nautapa Fact: 25 मई से ही क्यों शुरू होते हैं नौतपा, क्या है इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें