Advertisment

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक akshaya-tritiya-2023-not-only-gold-on-akshaya-tritiya-but-buying-these-things-also-brings-good-luck-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक

नई दिल्ली। Akshaya Tritiya 2023: वैसे तो अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की प्रथा काफी समय से चली आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन कुछ और भी चीजें हैं जिन्हें खरीदकर आप गुडलक पा सकते हैं। जी हां चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें।

Advertisment

इन चीजों को खरीदने से बढ़ता है गुडलक — Akshaya Tritiya 2023: 
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अक्षय तृतीया का शाब्दिक अर्थ है जिसका कभी क्षय नहीं होता। यानि इस दिन किए जाने वाले कार्यों में हमेशा सफलता मिलती है। इसी तरह इस दिन की गई खरीदारी भी जीवन में धन—वैभव और सुख—समृद्धि लाती है। ऐसे में यदि आप महंगा सोनानहीं खरीद पा रहे हैं तो इन चीजों को खरीद सकते हैं।

Gold Testing Tips : त्योहारी सीजन में खरीदने जा रहे हैं सोना, असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान

कब आती है अक्षय तृतीया —Akshaya Tritiya 2023: kub hai 
आपको बता दें हिन्दू पंचांग के अनुसार हिंदू धर्म में वैशाख मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को दीपावली की तरह ही शुभ और धन-धान्य की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाले दिन के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें इसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन के लिए कहा जाता है कि माता लक्ष्मी से मनचाहा वरदान पाने के लिए इस दिन विधि विधान से पूजा करना चाहिए।

Advertisment

publive-image

क्यों खरीदते हैं सोना — Akshaya Tritiya 2023: gold 
ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदा गया सोना बेहद शुभ होता है। क्योंकि ये अक्षय यानि कभी क्षय न होने वाला बन जाता है। इस दिन के खरीदी गई चीजों से पूरे साल वह व्यक्ति के घरधन—धान्य भंडार भर जाता है। ऐसे में यदि आप भी इस दिन सोना नहीं खरीद पाएं तो बिना निराश हुए सनातन परंपरा में अक्षय तृतीया वाले दिन धन की देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए और भी कई चीजों की खरीदारी की जा सकती है।

Summer Cooling Indoor Plant : बिना AC लगाए चाहते हैं ठंडक, लगाएं ये प्लांट घर हो जाएगा कूल-कूल, रिसर्च में बड़ा खुलासा

अक्षय तृतीया पर जरूर खरीदें ये चीजें —

श्री यंत्र से मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद Akshaya Tritiya 2023: shri yantra
अक्षय तृतीया पर घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनका पसंदीदा श्री यंत्र लाएं। इसके बाद उसकी विधि-विधान से स्थापना कराकर प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा करें। इनके समक्ष का पाठ करें। हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने सेसाधक के घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहता है।

Advertisment

publive-image

Hair Care : सफेद बालों को देना है Blackish-Brown रंग, मेहंदी में मिलाएं ये तीन पाउडर, 1 घंटे में चढ़ेगा परमानेंट रंग

चरण पादुकाएं चमकाएंगी किस्मत — Akshaya Tritiya 2023: Maa Laxmi Charan Paduka 
हमारे धर्म के अनुसार सनातन परंपरा में धन-धान्य के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान बताया गया है। ऐसे में इस साल अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप उनकी चरण पादुकाएं खरीदकर लाई जा सकती हैं। इसके बाद उन्हें विधि-विधान से स्थापित करके नित्य उनकी पूजा करें। मां की चरण पादुका की पूजा करने से आपकी किस्मत शीघ्र ही चमक जाएगी।

ये कौड़ी करेगी हर मनोकामना पूरी —Akshaya Tritiya 2023:

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी से मनचाहा वरदान पाने के लिए इस दिन बाजार से पीली कौड़ी खरीदकर लाएं और उसे माता की पूजा में अर्पित करें और अगले दिन उसे किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रख लें। पूजा के इस उपाय को करने से आपको पूरे साल धन की कमी नहीं होगी।

Advertisment

Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगी शादियां, जानें ज्योतिषीय कारण

publive-image

धान बनाएगा धनवान — Akshaya Tritiya 2023: Dhaan 
यदि आप अक्षय तृतीया पर किसी महंगी चीज को खरीदने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं तो अपने दु:ख-दारिद्रय को दूर करने और माता लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए इस पावन पर्व पर अपने घर में एक मुट्टी जौ खरीदकर लाएं। ऐसा करने से आप पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। पूजा के दूसरे दिन इसी जौ को एक लाल रंग के कपड़े में बांध कर अपने धन स्थान पर रखें। इस उपाय से पूरे साल आप पर देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण की कृपा बनी रहेगी।

akshaya tritiya hindu panchang Akshaya Tritiya 2023 Akha Teej akhateej 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें