हाइलाइट्स
-
पीसीसी चीफ पर फूटा कांग्रेस नेताओं का गुस्सा
-
कांग्रेस नेता बोले पहले ही कहा था ये भाग निकलेगा
-
हम दमदारी से यहां खड़े हैं और वो निकल गया
Akshaya Kanti Bam के नामांकन वापस लेने के बाद से इंदौर की राजनीति में भूचाल आ गया है. अब इंदौर कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी बयान सामने आ रहा है. इसी बीच कांग्रेस अमिनुल सूरी ने कहा कि गांव-गांव घूम रहे हैं घर का पता नहीं है. पैसे वालों को पैसा दिया जाएगा तो ऐसा ही होगा.जो समर्पित है उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं मिल रही है. विचारधारा की जगह पैसे को देखा जाएगा तो यही हाल होगा. वहीं इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव का फोन पर बात करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैंने पहले ही कहा था कि, ये नाम वापस ले लेगा.
‘मैंने कहा था वो नाम वापस लेगा’
इंदौर कलेक्ट्रेट के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव फोन पर गुस्से में किसी से बात कर रहे हैं. इसी दौरान वे कहते सुनाई दे रहे हैं. ‘मैं शुरू से बोल रहा था, ये नाम वापस ले लेगा. मैंने टिकट ताकत से मांगा था कि इससे अच्छा चुनाव लडूंगा. मगर पैसे को देखते हुए हमारे कांग्रेस के नेताओं ने उसे टिकट दिया. अब ऐसा ही होगा’.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने पर बोले जीतू पटवारी, कहा…
‘हम अभी भी दमदारी से खड़े हैं’
Indore कलेक्ट्रेट में नामांकन वापस ले रहे थे Akshay Bam, बाहर कांग्रेस Congress ने खोल दिए बड़े राज!@AkshayKantiBam @jitupatwari @OfficeOfKNath @DrMohanYadav51 @JM_Scindia @BJP4MP @INCMP#AkshayKantiBam #Indore #Jitupatwari #KamalNath #JyotiradityaScindia #MohanYadav #BJP… pic.twitter.com/cqXaI3WbJw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 29, 2024
देवेंद्र यादव कॉल पर बात करते हुए आगे कहते हैं. क्यों दिया उसको टिकट? क्या किया था उसने? क्या योगदान था उसका कांग्रेस पार्टी में? कौन सा संघर्ष किया उसने’ हम आज भी पूरी दमदारी के साथ खड़े हैं यहां, मगर वो निकल गया. अब हम बताते हैं फिर उसको.